यम दीप पूजा विधि | Yam Deep Daan Puja Vidhi Hindi - Description
नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप यम दीपदान पूजा विधि PDF प्राप्त कर सकते हैं। जैसा की आप जानते ही होंगे की दिवाली से पूर्व धनतेरस के इन बाद नर्क चतुर्दशी आती है, इस दिन यमदेव का पूजन किया जाता है। इस दिन दीपदान का भी बहुत अधिक महत्व है। दीप दान का मतलब किसी देवता के नाम से दीप अर्पित करना।
इस दिन यम देवता के नाम से दीप प्रज्वलित किया जाता है। जो दीपक यम देवता के नाम से लगाया जाता है उसे यमदीप के नाम से भी जाना जाता है। यमदीप को हमेशा दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। माना जाता है कि, यमलोक दक्षिण दिशा में स्थित है। यम दीप दान करने से व्यक्ति को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है।
यम दीपदान पूजा विधि | Yam Deep Puja Vidhi in Hindi PDF
- सर्वप्रथम किसी साफ चौकी पर रोली से स्वास्तिक बनाए व उस स्थान पर आटे या मिट्टी का बना चौमुखी दीपक रखें।
- दीपक के चारो ओर 3 बार गंगा जल से आचवन करें व दीपक पर रोली से टीका लगाए।
- अब दीपक पर चावल और पुष्प चढ़ाए व दीपक में थोड़ी से चीनी डाले।
- इसके बाद दीपक में 1 रुपए का सिक्का डाले व घर के सभी सदस्यों को तिलक लगाएँ व घर के सभी सदस्यों के साथ दीपक को नमन करें।
- तत्पश्चात दीपक को प्रणाम करें और उसे दीपक को घर के मुख्य द्वार पर रख दे। दीप प्रज्वलित करते समय इस बात का ध्यान रखें की आपका मुख और दीपक की लौ दोनों ही दक्षिण दिशा में हो।
- दीपक पर कुछ मीठे का भोग लगाए ।
- यम दीपक/ यम दीप दान मंत्र का पूरी श्रद्धा से उच्चारण कर हाथ जोड़कर भगवान से घर के सभी सदस्यों की आयु में वृद्धि की प्रार्थना कीजिये ।
यम देव पूजा मंत्र | Yam Dev Puja Mantra
मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन च मया सह ।
त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतामिति ।।
You may also like :
You can download Yam Deep Daan Puja Vidhi PDF in Hindi by clicking on the following download button.