क्रूस का रास्ता इन हिंदी | Way of the Cross PDF in Hindi

क्रूस का रास्ता इन हिंदी | Way of the Cross Hindi PDF Download

क्रूस का रास्ता इन हिंदी | Way of the Cross in Hindi PDF download link is given at the bottom of this article. You can direct download PDF of क्रूस का रास्ता इन हिंदी | Way of the Cross in Hindi for free using the download button.

क्रूस का रास्ता इन हिंदी | Way of the Cross Hindi PDF Summary

नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको क्रूस का रास्ता इन हिंदी PDF / Way of the Cross PDF in Hindi के लिए डाउनलोड लिंक दे रहे हैं। क्रूस का रास्ता हमारे प्रभु येशु ख्रीस्त के दुखभोग के स्मरण का एक जरिया है। यह हमें याद दिलाता है कि किस प्रकार हमारे पापों के कारण प्रभु को क्रूस पर भारी दुःख और कष्ट झेलने पड़े। यह प्रार्थना पिलातुस के महल (जहाँ प्रभु को क्रूस-दंड दिया गया) से ले कर उनकी क्रूस पर मृत्यु के बाद उनको कब्र में रखे जाने की घटना तक के कुल 14 विशेष स्थानों अपने में समेटे हुए है।
क्रूस का रास्ता पापियों का मन फिराने के लिएधर्म में ढिलाई करने वालों को उत्साहित करने और भले लोगों को पवित्र करने का बड़ा लाभदायक उपाय है। क्रूस के रास्ते के समयहम मन ही मन येसु के साथ कलवारी पहाड़ की शोकमयी यात्रा करते हैं। चलते-चलते और देखते- देखते हम अपने हृदय में प्रेम और धन्यवाद का भाव उत्पन्न करें।

क्रूस का रास्ता इन हिंदी PDF | Way of the Cross PDF in Hindi

क्रूस का रास्ता (ऑनलाइन पढ़ने के लिए)

 प्रभु के दुःखभोग का स्मरण

क्रूस -रास्ता

संचालक :   क्रूस का रास्ता पापियों का मन फिराने के लिए, धर्म में ढिलाई करने वालों को उत्साहित करने और भले लोगों को पवित्र करने का बड़ा लाभदायक उपाय है। क्रूस के रास्ते के समय, हम मन ही मन येसु के साथ कलवारी पहाड़ की शोकमयी यात्रा करते हैं। चलते-चलते और देखते- देखते हम अपने हृदय में प्रेम और धन्यवाद का भाव उत्पन्न करें। शुरू करने से पहले, सारे हृदय से पश्चताप की विनती बोलिए। इस बात का भी विचार कीजिए कि किसके लिए दण्डमोचन कमाना चाहते हैं, अपने लिए या शोधकाग्नि की आत्माओं के लिए।

(यह विनती हर स्थान पर अंत में बोलिये)

संचालक :   हे पिता हमारे …। प्रणाम मरिया …। पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो …।

संचालक :   हे प्रभु दया कर

सब    :   हे ख्रीस्त दया कर।

संचालक :   मरे हुए विश्वासियों की आत्माएँ

सब    :   ईश्वर की दया से शाँति में निवास करें। आमेन।

क्रूस के पास स्थित माता रोतीशोक से वह थी व्याकुल होतीक्रूस पर येसु को देखके।।

पहला स्थान

येसु को प्राणदण्ड की आज्ञा मिलती है। (संत मरकुस 15:1-15)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

सिपाही लोग येसु को कोड़ों से मारके, और सिर पर काँटों का मुकुट धरके, उनको पिलातुस के सामने लाते हैं। पिलातुस बड़े अन्याय से येसु को प्राणदण्ड की आज्ञा देता है।

प्रार्थना  :   हे पूज्य येसु, तुझे प्राणदण्ड दिलाना पिलातुस का नहीं, पर मेरे पापों का काम था। मैं हाथ जोड़ के तुझसे विनती करता हूँ। तू अपनी इस दुःखमयी यात्रा के पुण्यफलों के द्वारा, जो यात्रा मैं स्वर्ग की ओर कर रहा हूँ, उसमें मुझे सहायता दे। हे येसु, मैं तुझे सबसे अधिक प्यार करता हूँ। मैं सारे हृदय से पछताता हूँ कि मैंने पाप किया है। ऐसा कर कि मैं तुझसे फिर कभी अलग न हो जाऊँ, पर तुझे सदा प्यार करूँ। अब जैसा तू चाहता है वैसा ही मेरे साथ कर।

उसका हृदय था कराहताशोक के मारे वह हाय मारताक्रूर तलवार से छिद जाके।।

दूसरा स्थान

येसु के कंधे पर क्रूस लादा जाता है। (संत योहन 19:17)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

येसु अपने कंधे पर भारी क्रूस ढोते-ढोतेहम को याद करते रहते थे। उन्होंने हमारे लिए अपने पिता को अपना मरण चढ़ाया।

प्रार्थना  :   हे प्राणप्यारे येसु, जो दुःख-कष्ट मुझे अपने मरण तक उठाने पड़ेंगे, उन्हें मैं सारे हृदय से ग्रहण करता हूँ। मैं गिड़गिड़ाके तुझसे विनती करता हूँ उस दुःख के पुण्यफलों द्वारा, जिसको तूने क्रूस ढोते समय उठाया, मुझे सहायता दे, जिससे मैं पूरे धीरज और त्याग से अपना क्रूस ढोऊँ।

कैसी शोकित वह बेचारीकैसी दुःखित थी वह नारीईश-एकलौते की जननी।।

तीसरा स्थान

येसु पहली बार क्रूस के नीचे गिरते हैं। (यशायाह 53:4-7; संत योहन 1:29)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

येसु का शरीर कोड़ों की मार से लोहू-लुहान हो गया था। उनके सिर पर काँटों का मुकुट था। वह इतना निर्बल बन गए थे कि मुश्किल से आगे चल सकते थे। तिसपर भी उन्हें क्रूस का भारी बोझ अपने कंधे पर ढोना ही पड़ा। सिपाही लोग उनको क्रूरता से मारते और ढकेलते थेजिसका फल यह हुआ कि येसु भूमि पर गिर पड़े।

प्रार्थना  :   हे येसु, क्रूस का बोझ तो नहीं, पर मेरे पापों का बोझ तुझे इतना दुःख देता था। हे येसु, इस पहली बार गिरने के पुण्यफलों द्वारा, मुझे आत्मामारू पाप में गिरने से बचा।

कैसा दुःख और पीड़ा पातीप्रेमी माँ की फटती छातीपूत पर देख पाप की करनी।।

चौथा स्थान

येसु और उनकी दुःखी माँ की भेंट। (संत लूकस 2:34-35; संत योहन 19:26-27; विलापगीत 1:12)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

उस दुःखमय मार्ग पर पुत्र और माँ की भेंट हुई। उनकी दृष्टि एक दूसरे के लिए दुःख की तलवार-सी थी, जो उनके प्रेममय हृदय को छेदती थी।

प्रार्थना  :   हे मधुर येसु, उस बड़े दुःख के द्वारा, जिसको तुझे इस भेंट में उठाना पड़ा, मेरे हृदय में पवित्र माँ के प्रति सच्ची भक्ति डाल दे। और तू मेरी रानी, जो दुःखसागर में डूबी थी, मुझे यह कृपा दिला कि मैं तेरे पुत्र के दुःखभोग की याद करूँ।

कौन है निर्दय जो न रोताख्रीस्त की माता पास जब होतादेख कर उसको संकट में।।

पाँचवाँ स्थान

सिरिनी सिमोन क्रूस ढोने में येसु को सहायता देते हैं। (संत मरकुस 8:34, 15:21; 2तिमोथी 2:3)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

यह देख कर कि येसु मरने पर हैयहूदियों को बड़ा डर लगाकि येसु रास्ते ही में न मर जाएँ। वे तो चाहते थे कि येसु क्रूस पर ही मर जाएँ। इसलिए उन्होंने एक आदमी को पकड़ करउसको येसु का क्रूस ढोने का हुक्म दिया।

प्रार्थना  :   हे प्राणप्यारे येसु, मैं सिमोन के समान तेरा क्रूस ढोने से इनकार न करूँगा। मैं आनन्द से उसको ग्रहण करता हूँ, मैं विशेष करके वह मरण और उसके सब दुःख ग्रहण करता हूँ जिसे तूने मेरे लिए ठहराया। मैं तेरे मरण के साथ-साथ यह सब कुछ तुझे चढ़ाता हूँ। तू प्रेम के कारण मेरे लिए मर गया, मैं भी तेरे लिए मरना चाहता हूँ। पर अपनी कृपा से मुझे सहायता दे।

कौन है जो न शोक मनातादेखता जब वह ख्रीस्त की माताडूबी पूत के साथ दुःख में।।

छठवाँ स्थान

बेरोनिका येसु का चेहरा पोंछती है। (यशायाह 53:2-3; संत मत्ती 25:40)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

एक धर्मी स्त्री नेजिसका नाम बेरोनिका थायह देख कर कि येसु का चेहरा पसीने और लोहू से भरा हुआ हैउनको एक रूमाल दियाजिससे वह अपना चेहरा पोंछ ले। और देखोउनका पवित्र चेहरा रूमाल में छप गया।

प्रार्थना  :   हे प्राणप्यारे येसु, पहले तो तेरा चेहरा सुंदर था, पर इस दुःख के मार्ग में घावों और लोहू के कारण वह सुंदरता उड़ गयी। हाय! बपतिस्मा पाकर मेरी आत्मा भी सुन्दर थी। पर मेरे पापों के कारण वह सुन्दरता भी उड़ गई। हे मुक्तिदाता, तू ही उस सुन्दरता को लौटा दे सकता है। अपने दुःखभोग द्वारा ऐसा ही कर, हे येसु।

ख्रीस्त के तन पर घाव थे कितनेमानव पाप के क्रूर खेल जितनेमाँ ने आँखो देख लिए।।

सातवाँ स्थान

येसु दूसरी बार गिरते हैं। (स्तोत्र 38:6-22; यशायाह 63:9)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

दूसरी बार गिरने के कारण येसु के सिर और अंगों की पीड़ा और बढ़ती जाती है।

प्रार्थना  :   हे अति मधुर येसु, कितनी बार तूने मेरे पापों की क्षमा की और कितनी बार मैने अपने नए पापों से तुझे फिर अप्रसन्न किया है। कृपा करके तेरे दुबारा गिरने के पुण्यफलों के द्वारा, मुझे आवश्यक सहायता दे, जिससे मैं मरने तक कृपा की दशा में रहूँ। ऐसा कर कि हर परीक्षा में मैं जल्दी तेरे पास सहायता माँगने आऊँ।

बेदिलासा वह मर जातासब से त्यागा मुक्तिदाताघोर दुःख यह माँ के लिए।।

आठवाँ स्थान

येरुसलेम की स्त्रियाँ येसु के लिए रोती-कलपती हैं। (संत लूकस 23:27-31)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

ये स्त्रियाँ येसु को लोहू-लुहान देख करदया से भर आई और रोने-कलपने लगीं। पर येसु ने उनसे कहा हे येरूसलेम की पुत्रियोंमेरे लिए मत रोओपर अपने और अपने बालकों के लिए रोओ।

प्रार्थना  :   हे शोक से भरे येसु, मैं अपने पापों के कारण रोता हूँ। इनके द्वारा मैं न केवल नरक के योग्य बन गया, परन्तु मैंने तुझे अप्रसन्न किया है, जब कि तूने मुझे इतना प्यार किया है। नरक और विशेष करके तेरे प्रेम का स्मरण करता हुआ, मैं अपने पापों के कारण रोता हूँ।

प्रेमी माँतू प्रेम का सोतासिखा दुःख-ताप कैसा होताओ! बाँट मुझे दुःख तेरा।।

नवाँ स्थान

येसु तीसरी बार गिरते हैं। (स्तोत्र 37:23-24; इब्रा. 4:15-16)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

येसु की निर्बलता अत्यन्त बढ़ गयी थी। साथ-साथ सिपाहियों की क्रूरता भी बढ़ती जाती थी। येसु तो मुश्किल से आगे चल सकते थेतिस पर भी सिपाही कोड़ों की मार से उन्हें चलाते थेकि जल्दी पहुँचें।

प्रार्थना  :   हे येसु, उस निर्बलता के पुण्यफलों द्वारा, जिसे तुझको कलवारी पहाड़ के रास्ते पर सहना पड़ा, मुझे यह आवश्यक बल दे, जिससे मैं लोक-लज्जा और अपने अवगुणों तथा बुरी इच्छाओं को जीत लूँ। इन्हीं के कारण मैंने तेरे प्रेम की कोई परवाह नहीं की है।

येसु प्रेम का दान दे ऐसातेरे दिल में ज्वलित जैसाख्रीस्त तब लेगा दिल मेरा।।

दसवाँ स्थान

येसु के कपड़ों को उतारते हैं। (संत योहन 19:23-24; स्तोत्र 22:16-18)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

सिपाहियों ने बड़ी क्रूरता और जबरदस्ती से येसु के कपड़ों को उतारा।फल यह हुआ कि शरीर से चिपटे हुए कपड़ों का खींचने से उसके सब घाव फिर खुल गए और लोहू जोर से बहने लगा।

प्रार्थना  :   हे निर्दोष येसु, इस नए दुःख के पुण्यफलों के द्वारा मुझे यह कृपा दे, कि मैं दुनियाई और शारीरिक चिन्ताओं को त्याग दूँ, और अपना पूरा प्रेम तुझी पर रख दूँ। तू ही मेरे प्रेम के योग्य है।

मातायेसु के घाव प्यारेमेरी मुक्ति के दाम सारेअंकित कर मेरे दिल में।।

ग्यारहवाँ स्थान

येसु क्रूस पर ठोंके जाते हैं। (संत लूकस 23:33-43; संत योहन 19:1)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

सिपाहियों ने येसु को क्रूस पर पटक दिया। वह अपने हाथ फैलाते हैंऔर हमारी मुक्ति के लिए अपने शाश्वत पिता को अपने प्राणों का बलिदान चढ़ाते हैं। वे निष्ठुर लोग उन्हें कीलों से क्रूस पर ठोंकते हैं। फिर क्रूस को खड़ा करके और गाड़केवे उन्हें भयानक कष्ट में अपमान के साथ क्रूस पर मरने देते हैं।

प्रार्थना  :   हे निन्दा से लदे हुए येसु, मेरा हृदय सदा तेरे चरणों में लीन रहे, तुझे प्यार करे, और तुझको कभी न छोड़ दे।

जो कुछ पूत ने दुःख उठायातूने दुःख में दुःख मिलायासाथ कर ले तेरे दुःख में।।

बारहवाँ स्थान

येसु क्रूस पर मर जाते हैं। (संत योहन 19:28-37; संत मत्ती 27:50)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

[यहाँ पर थोड़ी देर मौन-धारण, पछतावे की विनती, कोई विशेष प्रार्थना या गीत गायन आदि किया जा सकता है। यह भक्तजनों पर निर्भर करता है]

क्रूस पर तीन घंटों तक मरणसंकट के असह्य कष्ट झेलने के बाद येसु अपना सिर झुकाते और मर जाते हैं।

प्रार्थना  :   हे मरते हुए येसु, जिस क्रूस पर तू मेरे लिए मर गया, उसको मैं बड़ी भक्ति से चूमता हूँ। अपने पापों के कारण मैं बुरे मरण के योग्य बन गया, पर तेरा मरण मेरा आसरा है। अपने मरण के पुण्यफलों के द्वारा मुझे यह कृपा दे, कि मैं तेरे पाँवों की शरण लेकर तेरे प्रेम में मर जाऊँ। मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों सौंप देता हूँ।

तेरे संग में दिन-रात रोनाख्रीस्त के दुःख में भागी होनाकृपा मुझे माँ मिले।।

तेरहवाँ स्थान

येसु क्रूस पर से उतारे जाते हैं। (संत योहन 19:38-40; स्तोत्र 22:14-15)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

येसु के मरने के पीछे दो चेलेयोसेफ और निकोदिमयेसु को क्रूस पर से उतारते हैं। वे येसु को उनकी दुःखित माता की गोद में रख देते हैं। वह अकथनीय प्रेम के साथउन्हें अपनी छाती से लगाती हैं।

प्रार्थना  :   हे दुःखों की माता, अपने पुत्र के प्रेम के कारण मुझे अपना दास बना, और मेरे लिए विनती कर। और तू मेरे मुक्तिदाता, तू तो मेरे लिए मर गया, मैं तुझे प्यार करूँ। क्योंकि तेरे सिवाय मैं किसी को अधिक नहीं चाहता।

क्रूस के नीचे घोर संताप मेंतेरा साथ देना विलाप मेंमेरी प्रबल लालसा ले।।

चौदहवाँ स्थान

येसु कब्र में रखे जाते हैं। (संत मरकुस 15:46-47; संत मत्ती 27:57-61)

संचालक :   हम तेरी आराधना करते हैं, हे ख्रीस्त, और तुझे धन्य कहते हैं।

सब    :   क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा दुनिया को बचाया।

चेले लोग प्रभु का शरीर उठाके गाड़ने के लिए ले जाते हैं। मरियम उनके साथ जाती हैऔर अपने हाथों से कब्र को ठीक करती है। फिर कब्र बन्द करके सब कोई वहाँ से बड़े दुःख में चले जाते हैं।

प्रार्थना  :   हे येसु, मैं तेरी कब्र का पत्थर बड़ी भक्ति से चूमता हूँ। तू तो तीसरे दिन फिर जी उठा। मैं हाथ जोड़ के तुझसे विनती करता हूँ कि तेरे जी उठने द्वारा मैं भी तेरे समान महिमा और प्रताप में जी उठूँ। इस भांति मैं स्वर्ग में सदा तुझसे संयुक्त रहूँगा और अनन्तकाल तक तेरी स्तुति करूँगा।

हे येसु मैं तुझे प्यार करता हूँ। मैं सारे हृदय से पछताता हूँ कि मैंने पाप किया है। ऐसा कर कि मैं फिर कभी तुझसे अलग न हो जाऊँ, पर सदा तुझे प्यार करूँ। जैसा तू चाहता है वैसा ही मेरे साथ कर।

क्रूस के सामने विनती

हे प्रभु येसु, तूने मेरे प्रेम के कारण क्रूस पर पाँच घाव पाए हैं, उनके द्वारा मुझे, अपने दास को, जिसे अपने अनमोल लोहू द्वारा बचाया, सहायता दे। हे येसु, कहाँ तक तूने मुझको प्यार नहीं किया?

मेरे प्रेम के कारण तू क्रूस पर मर गया, मुझको बचा। हे मनुष्यजाति के मुक्तिदाता, सब पापियों पर दया कर, और अपनी बड़ी दया से उनके पापों को मिटा दे। आमेन।

क्रूसित प्रभु येसु से विशेष प्रार्थना

हमारे पापों के कारण कलवारी के क्रूस पर जीवन त्यागे मेरे आराध्य एवं मुक्तिदाता, हे प्रभु येसु ख्रीस्त, मुझ पापी पर दया करें।

हे येसु के पवित्र क्रूस, तेरी छाया में मुझे ले ले। हे येसु के पवित्र क्रूस, सभी बुराइयों से मुझे दूर रख। हे येसु के पवित्र क्रूस, बुरे विचारों, वचनों और कर्मों को मुझसे हटा दे। हे येसु के पवित्र क्रूस, मेरे शत्रुओं से मुझे बचा। हे येसु के पवित्र क्रूस, अशुभ मृत्यु से मुझे बचाकर नया जीवन दे। कलवारी पहाड़ पर क्रूसित, हे येसु नाज़री, अब और जिन्दगी के आखिरी पलों तक मुझ पर दया करते रहें। आमेन।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप क्रूस का रास्ता इन हिंदी PDF / Way of the Cross PDF in Hindi मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

क्रूस का रास्ता इन हिंदी | Way of the Cross pdf

क्रूस का रास्ता इन हिंदी | Way of the Cross PDF Download Link

REPORT THISIf the download link of क्रूस का रास्ता इन हिंदी | Way of the Cross PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If क्रूस का रास्ता इन हिंदी | Way of the Cross is a copyright material Report This. We will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

Leave a Reply

Your email address will not be published.