व्यक्तित्व विकास pdf 2nd year 2023 PDF Hindi

व्यक्तित्व विकास pdf 2nd year 2023 Hindi PDF Download

Free download PDF of व्यक्तित्व विकास pdf 2nd year 2023 Hindi using the direct link provided at the bottom of the PDF description.

DMCA / REPORT COPYRIGHT

व्यक्तित्व विकास pdf 2nd year 2023 Hindi - Description

Dear readers, here we are offering व्यक्तित्व विकास pdf 2nd year 2023 to all of you. Everyone is unique by birth, everyone has something special that sets us apart from the rest. These characteristics determine who we are and how we will behave in a given situation. An attractive personality is liked by everyone. Whether he is a child or an adult, he gets the benefit of this specialty. Positive attitude towards attractive people and negative attitude towards ugly people. Personality is that pattern of all composite qualities of a person which due to its characteristics sets it up as a distinct entity from other persons. The reflection of a person’s personality can be inferred on the basis of his observation or his response. The meaning of personality is the style of human behavior that manifests on the basis of its internal and external qualities.

व्यक्तित्व विकास pdf 2nd year 2023

प्रत्येक व्यक्ति का जीवन उसके आदर्शों का ही अनुसरण करता है, उसीके अनुरूप व्यक्ति का चरित्र बनता है। व्यक्ति का आदर्श ही हर समय उसके जीवन पर शासन किया करता है। आदर्श एक सांचा है जिसमें मनुष्य का जीवन ढलता है | यदि आदर्श श्रेष्ठ है तो जीवन भी श्रेष्ठ होगा, यदि आदर्श सुन्दर है तो जीवन भी सुन्दर होगा ।

हमारी हार्दिक इच्छा हमारे जीवन में मूर्त प्रत्यक्ष प्रकट होकर हो रहती है। जो आदर्श हमारे मन में हर समय विराजमान रहता है, उसे हम अपने चेहरे पर प्रकट होने से रोक नहीं सकते। हम जिन विचारों, भावनाओं तथा आकांक्षाओं को पुष्ट करते, प्रबल बनाते रहते हैं उन्हीं हाथों में हमारे जीवन की बागडोर आ जाती है।

अतः हमारा यह कर्त्तव्य हो जाता है कि हम निरन्तर अपने विचारों को श्रेष्ठता की ओर ले जाएं, दिव्यता की ओर ले जाएं, महानता की ओर ले जाएं। हमारे विचारों में श्रेष्ठता और उदारता आनी चाहिए, तभी हम निरन्तर उन्नति की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। दृढ़ निश्चय कीजिए, संकल्प कर लीजिए कि आप अपने मन में होनता की भावना कभी नहीं आने देंगे, अपने कार्यों पर होन भावनाओं का कभी प्रभाव नहीं होने देंगे, कभी मन को गिरावट की ओर नहीं जाने देंगे।

दृढ़ निश्चय कीजिए कि आप जो भी काम करेंगे उस पर उत्तमता की, श्रेष्ठता की गहरी छाप होगी। आप संकल्प कीजिए कि आप जो कुछ करेंगे, जो कुछ बनाएंगे, वह उम्दा होगा, बढ़िया होगा। ‘इस प्रकार मन को ऊंचाई पर ले जाकर अपनी मनोवृत्ति को ऊंचे आदर्शों की ओर ले जाकर, महान् वस्तुओं के निर्माण में लगाकर आप अपने मन को उदात्त बना लेते हैं, आप अपने प्रयत्न को प्रभावशाली बना सकते हैं और अपने सम्पूर्ण जीवन को ऊंचे स्तर पर ले जाने में सफल हो सकते हैं।

हमारा आदर्श एक सांचा है जिसमें हमारा चरित्र, स्वरूप और आकार प्राप्त करता है। हमारे जीवन के स्वरूप का निर्माण करने में हमारे आदर्श का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। हमारे हृदय की स्वभावगत इच्छा हमारे जीवन में प्रकट होकर ही रहती है। यदि हम अपने कार्य पर, अपने चरित्र पर और अपने जीवन पर श्रेष्ठता की छाप लगी देखना चाहते हैं, तो हमें अपना आदर्श महान् बनाना होगा।

You can download व्यक्तित्व विकास pdf 2nd year 2023 by clicking on the following download button.

HinduNidhi App Download

Download व्यक्तित्व विकास pdf 2nd year 2023 PDF using below link

HinduNidhi App Download

REPORT THISIf the download link of व्यक्तित्व विकास pdf 2nd year 2023 PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If व्यक्तित्व विकास pdf 2nd year 2023 is a copyright material Report This by sending a mail at [email protected]. We will not be providing the file or link of a reported PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *