विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र | Vishwakarma Vastu Shastra Sanskrit - Description
नमस्कार पाठकों, प्रस्तुत लेख में हम आपको विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र PDF / Vishwakarma Vastu Shastra PDF in Hindi के सन्दर्भ में बताने जा रहे हैं। हम यह जानते हैं कि देवशिल्पी विश्वकर्मा जी ने इस संसार का मानचित्र निर्मित किया था। उन्होंने अनेक ऐसी दिव्य कृतियों रचनायें की हैं जैसे सतयुग का स्वर्ग लोक, त्रेतायुग की लंका, द्वापर की द्वारिका, सुदामापुरी तथा कलियुग का हस्तिनापुर। श्री विश्वकर्मा जी ने देवलोक सहित पृथ्वीलोक पर भी अनेक प्रकार के दिव्य निर्माण किये हैं।
विश्वकर्मा जी ने समस्त जगत के कल्याण हेतु एक दिव्य शास्त्र का निर्माण किया था जिसे हम विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र के नाम से जाना जाता है। यदि आप भी अपनी भूमि – भवन में कोई निर्माण कार्य करना चाहते हैं, तो विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र के अनुसार निर्माण करने से आप समस्त प्रकार के वास्तु दोषों से बच सकते हैं। जिस भवन का निर्माण वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार किया जाता है, उस भवन में निवास करने वाले सदैव सुखी व सौभाग्यशाली रहते हैं। यदि आप भी इस दिव्य शास्त्र को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख के अन्त में दिए गए विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र पीडीऍफ़ इन हिंदी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते हैं।
विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र PDF | Vishwakarma Prakash Vastu Shastra PDF in Hindi
विश्वकर्मा प्रकाश वास्तु शास्त्र के अंतर्गत आपको ऐसी विभिन्न बातें जानने का अवसर प्राप्त होगा जिनके माध्यम से आप एक सुखी व समृद्ध जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इस शास्त्र में श्री विश्वकर्मा जी ने विभिन्न ऐसे उपाय भी बताये हैं जिनके प्रयोग से आप पूर्वनिर्मित भवन के वास्तु दोषों का निवारण भी कर सकते हैं।
वास्तु दोष के कारण न जाने कितने ही मनुष्य विभिन्न प्रकार के कष्टों को भोगते हैं तथा उनके पारिवारिक जीवन में सदैव ही कलह रहता है। इन सभी प्रकार के वास्तु दोषों व कष्टों से मुक्ति हेतु आप अवशय ही विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र का अनुपालन करें तथा इसमें वर्णित उपायों को अपने जीवन में अपनायें ऐसा करने से आपके जीवन में अप्रत्याशित परिणाम अनुभव कर सकते हैं।
विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र PDF | Vishwakarma Vastu Shastra PDF in Hindi
यद्यपि विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र मूल रूप से संस्कृत में रचित है किन्तु आप सभी लोग विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र पीडीऍफ़ इन हिंदी में भी प्राप्त करना चाहते हैं। अतः हम अपने अन्य लेख में अपने उन पाठकों के लिए विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र हिंदी pdf में प्रकाशित कर रहे हैं, जिसे आप विश्वकर्मा प्रकाश वास्तु शास्त्र इन हिंदी pdf free download link अथवा डाउनलोड बटन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।तत्पश्चात सके अनुसार अपने भूमि – भवन पर निर्माण कर विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आप इसके अनुसार भवन निर्माण करने के उपरान्त स्वयं यह अनुभव कर सकते हैं कि आपका जीवन पहले की तुलना में कितना परिवर्तित हो जाता है।
नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से विश्वकर्मा वास्तु शास्त्र PDF / Vishwakarma Vastu Shastra PDF in Hindi डाउनलोड कर सकते हैं।