Vijayi Vishwa Tiranga Pyara PDF Summary
नमस्कार मित्रों, आज इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के लिए Vijayi Vishwa Tiranga Pyara PDF Download करने के लिए प्रदान करने जा रहे हैं। विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा सर्वाधिक प्रसिद्ध एवं सुंदर देशभक्ति गीत है। भारत देश में ये अत्यंत ही प्रचलित है जिसे झंडा गीत के नाम से भी जाना जाता है।
इस गीत को 26 जनवरी के दिन अथवा गणतन्त्र दिवस के दिन भारत देश के अतिरिक्त जहां भी भारतीय रहते हैं हैं उनके द्वारा झण्डा फहराते समय बड़ी ही श्रद्धा से गाया जाता है। इस गीत को सन 1938 में कांग्रेस अधिवेशन में झण्डा गीत के रूप में स्वीकार किया गया था, इस मधुर गीत को श्यामलाल गुप्त पार्षद जी द्वारा लिखा गया है।
श्यामलाल गुप्त पार्षद जी का जन्म 16 सितंबर 1893 को कानपुर में नरवल में वैश्य परिवार में हुआ था। बचपन से ही ये गरीबी में रहने के कारण उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाये थे, परंतु देशभक्ति का जज्बा इनके अंदर इतना उच्च था कि वे अपनी कविताओं के माध्यम से ही इसे व्यक्त किया करते थे। इसके बाद वे सन 1923 में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी बने।
Vijayi Vishwa Tiranga Pyara (Lyrics) PDF
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा।
झंडा ऊँचा रहे हमारा।।
सदा शक्ति बरसाने वाला,
प्रेम सुधा सरसाने वाला,
वीरों को हरषाने वाला,
मातृभूमि का तन – मन सारा।
झंडा ऊँचा रहे हमारा ।।
स्वतंत्रता के भीषण रण में,
लखकर जोश बढ़े क्षण – क्षण में,
काँपे शत्रु देखकर मन में,
मिट जाए भय संकट सारा ।
झंडा ऊँचा रहे हमारा ।।
इस चरखे के नीचे निर्भय,
लें स्वराज्य यह अविचल निश्चय,
बोलें भारत माता की जय,
स्वतंत्रता हो ध्येय हमारा ।
झंडा ऊँचा रहे हमारा ।।
आओ प्यारे वीरो आओ,
राष्ट्र ध्वज पर बलि – बलि जाओ,
एक साथ सब मिलकर गाओ,
प्यारा भारत देश हमारा ।
झंडा ऊँचा रहे हमारा ।।
इसकी शान न जाने पाए,
चाहे जान भले हीं जाए,
विश्व – विजय करके दिखलाए,
तब होवे प्रण पूर्ण हमारा ।
झंडा ऊँचा रहे हमारा ।।
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ।
झंडा ऊँचा रहे हमारा ।।
To Vijayi Vishwa Tiranga Pyara (Lyrics) PDF Download, you can click on the following download button.