वैभव लक्ष्मी आरती | Vaibhav Laxmi Aarti Hindi - Description
नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप वैभव लक्ष्मी आरती PDF / Vaibhav Laxmi Aarti PDF in Hindi प्राप्त कर सकते हैं। हिन्दू धर्म में वैभव लक्ष्मी माता को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। वैभव लक्ष्मी माता का पूजन करने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार की सुख – समृद्धि का आगमन होता है तथा जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है।
विद्वानो के अनुसार यदि आप किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति हेतु श्री वैभव लक्ष्मी व्रत का पालन करना चाहते हैं तो आपको ग्यारह अथवा इक्कीस की संख्या में व्रत का संकल्प धारण करना चाहिए। यह व्रत शुक्रवार के दिन किया जाता है। शुक्रवार के दिन किए जाने वाले व्रत में खट्टी वस्तुओं के सेवन नही करना चाहिए।
वैभव लक्ष्मी आरती PDF / Vaibhav Laxmi Aarti Lyrics in Hindi PDF
ॐ वैभव लक्ष्मी माता, मैया वैभव लक्ष्मी माता,
भक्तों के हितकारिनी, भक्तों के हितकारिनी,
सुख वैभव दाता, ॐ वैभव लक्ष्मी माता ।
लक्ष्मी माँ का नाम जो लेता, सुख सम्पति पाता,
मैया सुख सम्पति पाता, दुःख दरिद्र मिटता,
दुःख दरिद्र मिटता, बांछित फल पाता ।
ॐ वैभव लक्ष्मी माता, मैया वैभव लक्ष्मी माता,
भक्तों के हितकारिनी, भक्तों के हितकारिनी,
सुख वैभव दाता, ॐ वैभव लक्ष्मी माता ।
लक्ष्मी माता तू जग माता, जग पालक रानी,
मैया जग पालक रानी, हाथ जोड़ गुण गाते,
हाथ जोड़ गुण गाते, जग के सब प्राणी ।
ॐ वैभव लक्ष्मी माता, मैया वैभव लक्ष्मी माता,
भक्तों के हितकारिनी, भक्तों के हितकारिनी,
सुख वैभव दाता, ॐ वैभव लक्ष्मी माता ।
हे माँ तेरी शरण में जो आता, तेरी भक्ति पाता,
मैया तेरी भक्ति पाता, माँ तेरी ममता पा के,
माँ तेरी ममता पा के, अंत स्वर्ग जाता ।
ॐ वैभव लक्ष्मी माता, मैया वैभव लक्ष्मी माता,
भक्तों के हितकारिनी, भक्तों के हितकारिनी,
सुख वैभव दाता, ॐ वैभव लक्ष्मी माता ।
ॐ वैभव लक्ष्मी माता, मैया वैभव लक्ष्मी माता,
वैभव लक्ष्मी व्रत पूजन विधि / Vibhav Lakshmi Vrat Pujan Vidhi
- वैभव लक्ष्मी की पूजा शाम के समय की जाती है।
- व्रत के दौरान पूरे दिन फलाहार करें।
- शाम को अन्न ग्रहण कर सकते हैं।
- शुक्रवार को शाम को स्नान करने के बाद पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं।
- इस पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित करें।
- मां लक्ष्मी के बगल में श्रीयंत्र रखें।
- मां लक्ष्मी को सफेद वस्तुएं अतिप्रिय हैं। इसलिए पूजा के दौरान श्वेत वस्त्र पहनने की सलाह दी जाती है।
- सफेद फूल और सफेद रंग की चीजों का भोग मां लक्ष्मी को लगाना चाहिए।
- सफेद पुष्प के अलावा मां लक्ष्मी को गुलाब प्रिय है। प्रसाद में चावल की खीर बनाएं। पूजा के बाद वैभव लक्ष्मी कथा का पाठ अवश्य करना चाहिए।
You can download Vaibhav Laxmi Aarti in Hindi PDF by clicking on the following download button.