UP Transfer Policy 2021-22 PDF Summary
Hello friends, here we have come up with a very interesting topic UP Transfer Policy 2021-22 PDF to help those users who are looking to download it. The new transfer season has started in Uttar Pradesh but till now new transfer policy has not been issued. From the officers and employees to the ministers of the government, they are eagerly waiting for the new transfer policy. The Yogi-1.0 government on 29 March 2018 had simultaneously announced the transfer policy for 2018-19 to 2021-22. In the policy, there was a system to complete the transfers by 31 May.
नई तबादला नीति में एक जिले में तीन वर्ष व एक मंडल में सात साल पूरे करने वाले समूह ‘क एवं ‘ख के स्थानांतरण का प्रावधान किया गया है। मंडलीय कार्यालयों व विभागाध्यक्ष कार्यालयों में की गई तैनाती की अवधि को मंडल में निर्धारित सात वर्ष की अवधि में शामिल नहीं माना जाएगा। पिछली सरकार में जहां तबादलों की सीमा अधिकतम दस प्रतिशत थी, वहीं भाजपा सरकार ने इसे बीस प्रतिशत कर दिया है।
UP Transfer Policy 2021-22 PDF
सरकार ने अपने पहली तबादला नीति में आंशिक संशोधन करते हुए तबादले हर हाल में 31 मई तक पूरा करना प्रस्तावित किया है। पहले यह 30 जून थी। स्थानांतरण अवधि के निर्धारण के लिए कटऑफ डेट 31 मार्च की गई है। समूह ख के अधिकारियों के स्थानांतरण विभागाध्यक्षों द्वारा किए जाएंगे। विभागाध्यक्ष कार्यालयों में तीन साल तक कार्यरत अधिकारियों को उनके समकक्ष पदों पर मुख्यालय से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। जिले व मंडलों में तैनाती की अवधि और विभागाध्यक्षों की तैनाती की अवधि को अलग-अलग माना जाएगा।
Here you can download the UP Transfer Policy 2021-22 PDF by clicking on the link given below.