श्राद्ध सामग्री लिस्ट | Shradh Puja Samagri Hindi PDF Summary
प्रिय पाठकों, प्रस्तुत लेख में हम आपको विभिन्न प्रकार श्राद्ध कर्मों तथा उनमें उपयोग होने वाली सामग्रियों के सम्बन्ध जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। हिन्दू धर्म में विभिन्न प्रकार के श्राद्धों का वर्णन आता है जैसे – नान्दी श्राद्ध, पार्वण श्राद्ध, त्रिपिंडी श्राद्ध तथा वार्षिक श्राद्ध पूजन। श्राद्ध का अर्थ : – ‘श्रद्धया दीयते यत् तत् श्राद्धम्।’ ‘श्राद्ध’ का अर्थ है श्रद्धा से जो कुछ दिया जाए। पितरों के लिए श्रद्धापूर्वक किए गए पदार्थ-दान (हविष्यान्न, तिल, कुश, जल के दान) का नाम ही श्राद्ध है। श्राद्धकर्म पितृऋण चुकाने का सरल व सहज मार्ग है। पितृपक्ष में श्राद्ध करने से पितरगण वर्षभर प्रसन्न रहते हैं।
श्राद्ध-कर्म से व्यक्ति केवल अपने सगे-सम्बन्धियों को ही नहीं, बल्कि ब्रह्मा से लेकर तृणपर्यन्त सभी प्राणियों व जगत को तृप्त करता है। पितरों की पूजा को साक्षात् विष्णुपूजा ही माना गया है। जैसे मनुष्यों का आहार अन्न है, पशुओं का आहार तृण है, वैसे ही पितरों का आहार अन्न का सार-तत्व (गंध और रस) है। अत: वे अन्न व जल का सारतत्व ही ग्रहण करते हैं। शेष जो स्थूल वस्तु है, वह यहीं रह जाती है।
श्राद्ध कर्म की सामग्री
रोली, सिंदूर, छोटी सुपारी , रक्षा सूत्र, चावल, जनेऊ, कपूर, हल्दी, देसी घी, माचिस, शहद, काला तिल, तुलसी पत्ता , पान का पत्ता, जौ, हवन सामग्री, गुड़ , मिट्टी का दीया , रुई बत्ती, अगरबत्ती, दही, जौ का आटा, गंगाजल, खजूर, केला, सफेद फूल, उड़द, गाय का दूध, घी, खीर, स्वांक के चावल, मूंग, गन्ना।
त्रिपिंडी श्राद्ध की सामग्री
धूप बत्ती (अगरबत्ती), कपूर, केसर, चन्दन, यज्ञोपवीत, कुमकुम, चावल, अबीर, गुलाल, अभ्रक, हल्दी, आभूषण, नाड़ा, रुई, रोली, सिंदूर, सुपारी, पान के पत्ते, पुष्पमाला, कमलगट्टे, धनिया खड़ा सप्तमृत्तिका, सप्तधान्य, कुशा व दूर्वा, पंच मेवा, गंगाजल, शहद (मधु), शकर, घृत (शुद्ध घी), दही, दूध, ऋतुफल, नैवेद्य या मिष्ठान्न (पेड़ा, मालपुए इत्यादि) इलायची (छोटी), लौंग, मौली, इत्र की शीशी, सिंहासन (चौकी आसन), पंच पल्लव।
पार्वण श्राद्ध सामग्री
तिल, जल, चावल, कुशा, गंगाजल आदि का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। वहीं केला, सफेद पुष्प, उड़द, गाय के दूध, घी, खीर, स्वांक के चावल, जौ, मूंग, गन्ना से किए गए श्राद्ध से पितर प्रसन्न होते हैं। श्राद्ध के दौरान तुलसी, आम और पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सूर्यदेवता को सूर्योदय के समय अर्ध्य देना न भूलें।
नान्दी श्राद्ध सामग्री
दूर्वा या डाभ, दोने या पत्तल, ताम्रपात्र या सराई, दही , रोली , जौ , फल, एक पाद्य पात्र, पात्र में जौ, जल, ।
वार्षिक श्राद्ध पूजन सामग्री
फूल, 1 माला, दूबी, आम पत्ता, 21 नग पान पत्ता, 2 केला पत्ता, तुलसी पत्ता,दोना 1 पैकेट, पत्तल 1 पैकेट ,दूध, दही, हवन, लकड़ी, श्रांखला, देशी कपूर, घी 200 ग्राम, काला तिल 20 , जौ 20 का, धोती 1, 1 लाल कपड़ा, जनेऊ – 2, मौली धागा, 101 वाला पूजन सामग्री पैकेट, चंदन, कुँवारी धागा, नारियल 2 गिला व 1 सूखा, फल, केला, मिठाई, लोंग इलाइची, दिया 7 नग, तेल , बाती,कपास 5, आधा किलो चावल को हल्का गिला होते तक दूध में पकाना है, 16 नग मटकी (गेंद आकार का) + उसके ऊपर का नान्दी ( दिया 16 नग), 16 टुकड़ा गन्ना, 16 टुकड़ा नींबू, 16 टुकड़ा अदरक, 2 पीड़ा, कुश 3 नग।
श्राद्ध की वस्तुएं पितरों को कैसे मिलती हैं?
- त्रिपिंडी श्राद्ध पुस्तक | Tripindi Shradha Book
- सुगम श्राद्ध पद्धति | Sugam Shraddha Paddhati
- पार्वण श्राद्ध पद्धति | Parvan Shraddh Vidhi
- एकोदिष्ट श्राद्ध विधि | Ekodishta Shraddha Vidhi
- नान्दी श्राद्ध विधि | Nandi Shraddha Vidhi
- श्राद्ध सामग्री लिस्ट | Shradh Puja Samagri
- पितृ तर्पण (श्राद्ध कर्म) विधि मंत्र | Pitru Tarpan Mantra Vidhi