शिव महापुराण pdf | Shiv Mahapuran PDF Hindi

शिव महापुराण pdf | Shiv Mahapuran Hindi PDF Download

Free download PDF of शिव महापुराण pdf | Shiv Mahapuran Hindi using the direct link provided at the bottom of the PDF description.

DMCA / REPORT COPYRIGHT

शिव महापुराण pdf | Shiv Mahapuran Hindi - Description

Dear readers, here we are offering शिव महापुराण PDF / Shiv Mahapuran PDF in Hindi to all of you. According to mythological belief, it is said that on Mondays the moon used to worship Lord Shiva. Pleased with his devotion, Shiva blessed him with a healthy and beautiful body. Monday is dear to Lord Shiva. Lord Shiva is worshiped on this day. Along with this, to get the blessings of Lord Shiva, devotees of Shiva also keep fast on Monday. This day is also the day of the Moon God. There is special importance in listening and reading the story of Shri Shivmahapuran every day in Sawan. It is believed that during this time, if Lord Shiva is worshiped according to the rituals, Mondays of Savan and Pradosh fast are kept, then you will seek good fortune.

शिव महापुराण PDF / Shiv Mahapuran PDF in Hindi Lyrics

  • ‘शिवपुराण’ एक प्रमुख तथा सुप्रसिद्ध पुराण है, जिसमें परात्मपर परब्रह्म परमेश्वर के ‘शिव’ (कल्याणकारी) स्वरूप का तात्त्विक विवेचन, रहस्य, महिमा एवं उपासना का सुविस्तृत वर्णन है। भगवान शिवमात्र पौराणिक देवता ही नहीं, अपितु वे पंचदेवों में प्रधान, अनादि सिद्ध परमेश्वर हैं एवं निगमागम आदि सभी शास्त्रों में महिमामण्डित महादेव हैं।
  • वेदों ने इस परमतत्त्व को अव्यक्त, अजन्मा, सबका कारण, विश्वपंच का स्रष्टा, पालक एवं संहारक कहकर उनका गुणगान किया है। श्रुतियों ने सदा शिव को स्वयम्भू, शान्त, प्रपंचातीत, परात्पर, परमतत्त्व, ईश्वरों के भी परम महेश्वर कहकर स्तुति की है। ‘शिव’ का अर्थ ही है- ‘कल्याणस्वरूप’ और ‘कल्याणप्रदाता’। परमब्रह्म के इस कल्याण रूप की उपासना उटच्च कोटि के सिद्धों, आत्मकल्याणकामी साधकों एवं सर्वसाधारण आस्तिक जनों-सभी के लिये परम मंगलमय, परम कल्याणकारी, सर्वसिद्धिदायक और सर्वश्रेयस्कर है।
  • शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि देव, दनुज, ऋषि, महर्षि, योगीन्द्र, मुनीन्द्र, सिद्ध, गन्धर्व ही नहीं, अपितु ब्रह्मा-विष्णु तक इन महादेव की उपासना करते हैं। इस पुराण के अनुसार यह पुराण परम उत्तम शास्त्र है। इसे इस भूतल पर भगवान शिव का वाङ्मय स्वरूप समझना चाहिये और सब प्रकार से इसका सेवन करना चाहिये।
  • इसका पठन और श्रवण सर्वसाधनरूप है। इससे शिव भक्ति पाकर श्रेष्ठतम स्थिति में पहुँचा हुआ मनुष्य शीघ्र ही शिवपद को प्राप्त कर लेता है। इसलिये सम्पूर्ण यत्न करके मनुष्यों ने इस पुराण को पढ़ने की इच्छा की है- अथवा इसके अध्ययन को अभीष्ट साधन माना है। इसी तरह इसका प्रेमपूर्वक श्रवण भी सम्पूर्ण मनोवंछित फलों के देनेवाला है।
  • भगवान शिव के इस पुराण को सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है तथा इस जीवन में बड़े-बड़े उत्कृष्ट भोगों का उपभोग करके अन्त में शिवलोक को प्राप्त कर लेता है। यह शिवपुराण नामक ग्रन्थ चौबीस हजार श्लोकों से युक्त है। सात संहिताओं से युक्त यह दिव्य शिवपुराण परब्रह्म परमात्मा के समान विराजमान है और सबसे उत्कृष्ट गति प्रदान करने वाला है।

You can download Shiv Mahapuran PDF in Hindi (शिव महापुराण pdf) by clicking on the following download button.

Download शिव महापुराण pdf | Shiv Mahapuran PDF using below link

REPORT THISIf the download link of शिव महापुराण pdf | Shiv Mahapuran PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If शिव महापुराण pdf | Shiv Mahapuran is a copyright material Report This by sending a mail at [email protected]. We will not be providing the file or link of a reported PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *