साईं कष्ट निवारण मंत्र | Shirdi Sai Kasht Nivaran Mantra Hindi PDF Summary
नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको साईं कष्ट निवारण मंत्र PDF / Shirdi Sai Kasht Nivaran Mantra in Hindi के लिए डाउनलोड लिंक दे रहे हैं। साईं बाबा जी की कष्ट निवारण मंत्र का जाप गुरुवार के दिन प्रात स्नान करके जाप करने से हमारी मनचाही इच्छा पूरी हो जाती है। घर में कलेश, दुख, दर्द जैसी समस्याओं का निवारण होता है। और साईं नाथ भी बहुत प्रसन्न होते हैं। इस पोस्ट से आप बड़ी आसानी से सिर्फ एक क्लिक में साईं कष्ट निवारण मंत्र इन हिंदी PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
जैसे की आप को पता ही है कि साईं बाबा जी का सुन्दर मंदिर अहमदानगर जिले के शिरडी में यह पवित्र स्थान स्थित है। अब हम आप को इस के विधि को जाप करने की विधि के बारे में बतायेगे।
साईं कष्ट निवारण मंत्र PDF | Shirdi Sai Kasht Nivaran Mantra PDF in Hindi
सदगुरू साईं नाथ महाराज की जय
कष्टों की काली छाया दुखदायी है, जीवन में घोर उदासी लायी है l
संकट को तालो साईं दुहाई है, तेरे सिवा न कोई सहाई है l
मेरे मन तेरी मूरत समाई है, हर पल हर शन महिमा गायी है l
घर मेरे कष्टों की आंधी आई है,आपने क्यूँ मेरी सुध भुलाई है l
तुम भोले नाथ हो दया निधान हो,तुम हनुमान हो तुम बलवान हो l
तुम्ही राम और श्याम हो,सारे जग त में तुम सबसे महान हो l
तुम्ही महाकाली तुम्ही माँ शारदे,करता हूँ प्रार्थना भव से तार दे l
तुम्ही मोहमद हो गरीब नवाज़ हो,नानक की बानी में ईसा के साथ हो l
तुम्ही दिगम्बर तुम्ही कबीर हो,हो बुध तुम्ही और महावीर हो l
सारे जगत का तुम्ही आधार हो,निराकार भी और साकार हो l
करता हूँ वंदना प्रेम विशवास से,सुनो साईं अल्लाह के वास्ते l
अधरों पे मेरे नहीं मुस्कान है,घर मेरा बनने लगा शमशान है l
रहम नज़र करो उज्ढ़े वीरान पे,जिंदगी संवरेगी एक वरदान से l
पापों की धुप से तन लगा हारने,आपका यह दास लगा पुकारने l
आपने सदा ही लाज बचाई है,देर न हो जाये मन शंकाई है l
धीरे-धीरे धीरज ही खोता है,मन में बसा विशवास ही रोता है l
मेरी कल्पना साकार कर दो,सूनी जिंदगी में रंग भर दो l
ढोते-ढोते पापों का भार जिंदगी से,मैं गया हार जिंदगी से l
नाथ अवगुण अब तो बिसारो,कष्टों की लहर से आके उबारो l
करता हूँ पाप मैं पापों की खान हूँ,ज्ञानी तुम ज्ञानेश्वर मैं अज्ञान हूँ l
करता हूँ पग-पग पर पापों की भूल मैं,तार दो जीवन ये चरणों की धूल से l
तुमने ऊजरा हुआ घर बसाया,पानी से दीपक भी तुमने जलाया l
तुमने ही शिरडी को धाम बनाया,छोटे से गाँव में स्वर्ग सजाया l
कष्ट पाप श्राप उतारो,प्रेम दया दृष्टि से निहारो l
आपका दास हूँ ऐसे न टालिए,गिरने लगा हूँ साईं संभालिये l
साईजी बालक मैं अनाथ हूँ,तेरे भरोसे रहता दिन रात हूँ l
जैसा भी हूँ , हूँ तो आपका,कीजे निवारण मेरे संताप का l
तू है सवेरा और मैं रात हूँ,मेल नहीं कोई फिर भी साथ हूँ l
साईं मुझसे मुख न मोड़ो,बीच मझधार अकेला न छोड़ो l
आपके चरणों में बसे प्राण है,तेरे वचन मेरे गुरु समान है l
आपकी राहों पे चलता दास है,ख़ुशी नहीं कोई जीवन उदास है l
आंसू की धारा में डूबता किनारा,जिंदगी में दर्द , नहीं गुज़ारा l
लगाया चमन तो फूल खिलायो,फूल खिले है तो खुशबू भी लायो l
कर दो इशारा तो बात बन जाये,जो किस्मत में नहीं वो मिल जाये l
बीता ज़माना यह गाके फ़साना,सरहदे ज़िन्दगी मौत तराना l
देर तो हो गयी है अंधेर ना हो,फ़िक्र मिले लकिन फरेब ना हो l
देके टालो या दामन बचा लो,हिलने लगी रहनुमाई संभालो l
तेरे दम पे अल्लाह की शान है,सूफी संतो का ये बयान है l
गरीबों की झोली में भर दो खजाना,ज़माने के वली करो ना बहाना l
दर के भिखारी है मोहताज है हम,शंहंशाये आलम करो कुछ करम l
तेरे खजाने में अल्लाह की रहमत,तुम सदगुरू साईं हो समरथ l
आये हो धरती पे देने सहारा,करने लगे क्यूँ हमसे किनारा l
जब तक ये ब्रह्मांड रहेगा,साईं तेरा नाम रहेगा l
चाँद सितारे तुम्हे पुकारेंगे,जन्मोजनम हम रास्ता निहारेंगे l
आत्मा बदलेगी चोले हज़ार,हम मिलते रहेंगे बारम्बार l
आपके कदमो में बैठे रहेंगे,दुखड़े दिल के कहते रहेंगे l
आपकी मर्जी है दो या ना दो,हम तो कहेंगे दामन ही भर दो l
तुम हो दाता हम है भिखारी,सुनते नहीं क्यूँ अर्ज़ हमारी l
अच्छा चलो एक बात बता दो,क्या नहीं तुम्हारे पास बता दो l
जो नहीं देना है इनकार कर दो,ख़तम ये आपस की तकरार कर दो l
लौट के खाली चला जायूँगा,फिर भी गुण तेरे गायूँगा l
जब तक काया है तब तक माया है,इसी में दुखो का मूल समाया है l
सबकुछ जान के अनजान हूँ मैं,अल्लाह की तू शान तेरी शान हूँ मैं l
तेरा करम सदा सब पे रहेगा,ये चक्र युग-युग चलता रहेगा l
जो प्राणी गायेगा साईं तेरा नाम,उसको मुक्ति मिले पहुंचे परम धाम l
ये मंत्र जो प्राणी नित दिन गायेंगे,राहू , केतु , शनि निकट ना आयेंगे l
टाल जायेंगे संकट सारे,घर में वास करें सुख सारे l
जो श्रधा से करेगा पठन,उस पर देव सभी हो प्रस्सन l
रोग समूल नष्ट हो जायेंगे,कष्ट निवारण मंत्र जो गायेंगे l
चिंता हरेगा निवारण जाप,पल में दूर हो सब पाप l
जो ये पुस्तक नित दिन बांचे,श्री लक्ष्मीजी घर उसके सदा विराजे l
ज्ञान , बुधि प्राणी वो पायेगा,कष्ट निवारण मंत्र जो धयायेगा l
ये मंत्र भक्तों कमाल करेगा,आई जो अनहोनी तो टाल देगा l
भूत-प्रेत भी रहेंगे दूर ,इस मंत्र में साईं शक्ति भरपूर l
जपते रहे जो मंत्र अगर,जादू-टोना भी हो बेअसर l
इस मंत्र में सब गुण समाये,ना हो भरोसा तो आजमाए l
ये मंत्र साईं वचन ही जानो,सवयं अमल कर सत्य पहचानो l
संशय ना लाना विशवास जगाना,ये मंत्र सुखों का है खज़ाना l
इस पुस्तक में साईं का वास,जय साईं श्री साईं जय जय साईं l
साईं कष्ट निवारण मंत्र इन हिंदी PDF
Here you can download the Shirdi Sai Kasht Nivaran Mantra PDF in Hindi / साईं कष्ट निवारण मंत्र PDF format by click on the link given below.
OM SAIRAM
Sai kasht Nivaran Mantra In Bengali OM Sai Ram 🙏🙏🙏🌹🌹🌹
🌹❤JAI SAI RAM❤🙏🏻
I love you😘 sai🪔🍁🍂🍁🙏
Jai sai nath
Om Sai ram ji kirpa karo Sai ji meri सुनी God bhar do Sai ji plz
Om Sai ram ji kirpa Karo Sai ji meri सुनी God bhar do Sai ji दे do mujhe को भी सन्तान सुन लो Sai meri pukar
श्री पशुपतिनाथ व्रत का पालन करें, भोलेनाथ आपकी इच्छा अवश्य पूर्ण करेंगे।
Om Sai ram ji kirpa Karo Sai ji meri सुनी God bhar do Sai ji दे do mujhe bhi सन्तान कर do kirpa Sai ji
Om Sai ram ji kirpa Karo Sai ji meri सुनी God bhar do Sai ji दे do mujhe bhi सन्तान Sai ji कर do kirpa mujh par plz
Sai Baba kirpa Kar do plz Sai baba meri सुनी God bhar do mujhe bhi सन्तान do Sai ji kirpa Karo meri pukar sun lo Sai ji
Sai Baba kirpa करो plz meri सुनी God bhar do Sai ji मुझको भी सन्तान do Sai ji
Sai Baba kirpa Karo meri सुनी God bhar do Sai ji मुझको भी सन्तान do Sai ji sun lo meri pukar Sai ji
🙏🏻Om sai ram