विवाह शपथ पत्र | Shapath Patra for Marriage Certificate Hindi PDF Summary
Hello friends, today we are going to provide विवाह शपथ पत्र PDF / Shapath Patra for Marriage Certificate in Hindi PDF for all of you. जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि शादीशुदा लोगों के पास विवाह शपथ पत्र का होना अत्यंत ही आवश्यक होता है। इसका लाभ विवाह के पश्चात बैंक में जॉइंट अकाउंट खुलवाने, स्पाउज वीजा हासिल करने, जॉइंट प्रॉपर्टी लेने आदि कार्यों में विशेष रूप से मिलता है।
विवाह अथवा शादी दो लोगों को एक बंधन में बांधकर सामाजिक या धार्मिक रूप से मान्यता दे देता है। जब धार्मिक एवं सामाजिक तौर पर मान्यता मिल जाती है तब विवाह को क्यों रजिस्टर करने की आवश्यकता है वह आप इस लेख के माध्यम से समझ सकते हैं। यह तो आपको पता ही होगा कि विवाह एक धार्मिक संबंध है किन्तु अब विवाह शपथ पत्र के माध्यम से ही लोगों को कानूनी तौर पर मान्यता मिलनी अत्यंत आवश्यक है नहीं तो वह विवाह कानूनी तौर पर लागू नहीं माना जाता।
विवाह शपथ-पत्र के द्वारा शपथकर्ता शपथ लेकर यह बयान देता है कि वह जो कुछ भी जानकारी प्रदान कर रहा है वह सत्य है। इसके बाद वह अपना दस्तखत करता है और फिर उस बयान को ओथ कमिश्नर या नोटरी पब्लिक प्रमाणित करता है। इस ऐफिडेविट का उपयोग व्यक्ति द्वारा कोर्ट में भी क्या जा सकता है। लेकिन यदि बयान गलत है या जानबूझकर गलत बयान दिया गया है तो दावा रद्द हो जाता है। इसीलिए यदि आप विवाह पंजीकरण करना चाहते हैं तो यहां नीचे दी गयी प्रक्रिया के द्वया आपको आवेदन करने में आसानी होगी।
विवाह शपथ पत्र PDF | Shapath Patra for Marriage Certificate in Hindi PDF
विवाह रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र हेतु दिशा-निर्देश –
- आवेदन पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना अनिवार्य है।
- हिन्दी में आवेदन पत्र भरने के लिए “संरचना हिन्दी टंकण टूल”, गूगल इंडिक टूल अथवा कोई भी अन्य यूनिकोड इनेबल्ड हिंदी टाइपिंग टूल को इनस्टॉल करें अथवा संलग्न हिंदी कीबोर्ड का प्रयोग करें।
- आवेदन पत्र भरने से पूर्व निम्न तैयारी अवश्य कर लें-
- नवीन छाया-चित्र 40 KB से कम साइज का जे पी जी फॉरमेट में।
- पहचान प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण पत्र, एवं निवास प्रमाण पत्र का पीडीएफ फॉरमेट 70 KB तक की साइज में।
- कृपया निवास के पते में वही पता भरें, जिसका प्रमाण पत्र अपलोड कर रहे हैं।
- छाया चित्र, पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र को अपलोड किया जाना आवश्यक है।
- दो साक्षियों के पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र को भी अपलोड किया जाना आवश्यक है।
- मोहल्ला/ग्राम के विकल्प में अपने मोहल्ले/ ग्राम का नाम स्पष्ट रूप से भरें।
- वर एवं वधू को शपथ पत्र भी अपलोड करना अनिवार्य है। शपथ पत्र के प्रारूप का लिंक निचे दिया गया है।
- पूर्ण विवरण भरने के पश्चात कृपया पूर्वावलोकन में भरे हुए प्रपत्र को पूर्ण रूप से भलीभांति जांच लें, यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो संबंधित विकल्प पर जाकर सही करें एवं एक बार पुनः पूर्वावलोकन में पूर्ण विवरण को जांच कर पूर्ण सुरक्षित करें।
- आवेदन प्रपत्र को पूर्ण सुरक्षित करने के उपरांत आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड उपलबध होगा। कृपया आवेदन संख्या व् पासवर्ड को सुरक्षित रखें।
- प्रपत्र को पूर्ण सुरक्षित करने के पश्चात पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान हेतु सम्बंधित विकल्प का चयन करें।
- भुगतान के पश्चात “भुगतान पावती” का प्रिंट आउट ले कर सुरक्षित रखें।
- आवेदन पत्र भरने के पश्चात अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ किसी भी कार्य दिवस में आवेदन की तिथि से 30 दिन के भीतर चयनित कार्यालय में जाकर विवाह पंजीकरण करा सकते हैं।
- शपथ पत्र के प्रारूप हेतु आप इस लेख के माध्यम से पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।
- शपथ पत्र को नोटरी द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही संलग्न (Upload) करें।
- सूचना: समस्त संलग्न किये गए प्रमाण पत्र व शपथ पत्र त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र निरस्त किया जा सकता है।
You can download Shapath Patra for Marriage Certificate Hindi PDF by clicking on the following download button.