शनि चालीसा | Shani Chalisa Hindi PDF Summary
In this article, we are going to upload the शनि चालीसा PDF / Shani Chalisa PDF in Hindi for Shree Shani Dev Maharaj devotees. This is a famous prayer of Lord Shri Shani Dev Maharaj. Daily reading of Shani Chalisa removes all the sins of man. The man who recites Shani Chalisa path daily gets rid of his bad days, trouble, and sorrow and all his desire are fulfilled. It also gives peace of mind and keeps away all the evils from your life and makes you healthy, wealthy, and prosperous. In this post, we have also given a direct download link for शनि चालीसा हिंदी PDF / Shani Chalisa in Hindi PDF.
शनि चालीसा के साथ-साथ शनि प्रदोष व्रत का भी बहुत महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि जो भी जातक यह व्रत रखता है उसके सब कष्ट दूर हो जाते है और साढ़े साती व ढैय्या जैसे दोषो से भी मुक्ति मिल जाती है। अगर आप शनि प्रदोष व्रत कथा हिंदी में और शनि प्रदोष व्रत कथा मराठी में पढ़ना चाहते है तो दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर सकते है।
शनि चालीसा PDF | Shani Chalisa PDF in Hindi
Shani Chalisa in Hindi PDF – के लाभ
शनि देव की महिमा जिस पर भी हो जाती है वो गरीब से अमिर बन जाते हैं कमजोर से ताकतवर बन जाते हैं। शनि भगवान की चालीसा पढ़ने मात्र से ही लोगों के जीवन में बदलाव आने लगते हैं लोग अपने जीवन में खुशियाँ बटोरने लगते हैं उन्हें किसी चीज की कमी महसूस नहीं होती है। शनि देव की पूजा अर्चना करने से जातक के जीवन की कठिनाइयां दूर होती है। सूर्यपुत्र शनिदेव के बारे में लोगों के बीच कई मिथ्या हैं। लेकिन मान्यता है कि भगवान शनिदेव जातकों के केवल उसके अच्छे और बुरे कर्मों का ही फल देते हैं। भगवान सूर्य जी के पुत्र शनिदेव जी महाराज जिनकी पूजा अर्चना मात्र से ही लोगों के दुःख दूर हो जाते है। शनि चालीसा का पाठ करने से ही लोगों के सारे कष्ट का निवारण हो जाता है। जो भी भक्त शनि देव का व्रत विधि का पालन करते हुए रखते है, उन्हें शनिदेव की कथा सुनकर व्रत को सम्पूर्ण करना चाहिए और शनि देव की आरती भी करनी चाहिए। शनिदेव मंत्रो का उच्चारण करना भी अत्यंत लाभदायक माना गया है।
शनि चालीसा हिंदी PDF | Shani Chalisa in Hindi PDF – पाठ कैसे करना चाहिए
- अधिकतर लोगों के मन में आता है कि शनिदेव की असीम कृपा पाने के लिए पाठ कैसे करे या फिर शनि चालीसा का उच्चारण किस तरह किया जाना चाहिए?
- भक्तों चिंता कि कोई जरूरत नही है वैसे तो शनि महाराज अपने नाम के उच्चारण से ही बहुत खुश हो जाते है। यदि आप तब भी शनि महाराज जी कि चालीसा को सही से उच्चारित करना चाहते है तो बेफिक्र रहिये।
- सुबह सुबह जब आप सोकर उठते है तब सबसे पहले आपको अपनी दिनचर्या में सबसे पहले शौचालय जाना है वहां से आने के बाद आपको ब्रश करना है, नहाना है और फिर सूर्य महाराज को जल चढ़ाना है।
- जल चढ़ाने के बाद आपको शनि चालीसा पढ़ने के लिए जमीन पर एक आसन बिछाना है और शनि महाराज की फोटो रखनी है।
- यदि आपके पास शनि महाराज की फोटो नही है तो भी चलेगा, आपको अपने सर पर एक कपड़ा रखना है और श्री शनि चालीसा पाठ शुरू करना है, कोशिश करना जब भी आप शनि चालीसा पढ़े तो आपके आस पास शनि का माहौल हो और आपका फ़ोन आपसे काफी दूर हो।