Shab e Barat Ki Nafil Namaz Padhne Ka Tarika Hindi - Description
Dear Reader, here we are offering Shab e Barat Ki Nafil Namaz Padhne Ka Tarika PDF. If you are looking for Shab e Baraat ki Nafil Namaz recitation ka tarika prayer then it is already done! Shab-e-Barat is still gathered in Mahe Shaba! The competition of the Shabe procession is on the night of worship, Shabe procession! And it’s coming! His.
With dua’s help, may Allah ignore our sorrows, make our life happy and free from all kinds of problems in Shabe Baraat. In this article, you can easily download Shab e Baraat Ki Namaz Ka Tarika PDF for free by clicking on the link given at the end of this page.
शबे बरात में मग़रिब की नमाज़ के बाद पढ़ने वाली नफ़्ल नमाज़ का तरीका / Shab e Barat Ki Nafil Namaz Padhne Ka Tarika PDF In Hindi
सबसे पहले आप मगरिब की नमाज़ मुकम्मल कर लीजिए !
मग़रिब की नमाज़ मस्जिद में अदा की हो या घर पर ! नमाज़ अदा होने के बाद तस्बीह
और दुआ से फ़ारिग़ होकर 6 रकअत नमाज़ नफ़्ल 2×2 की नियत से अदा कीजिए
पहली 2 रकअत नमाज़ शुरू करने से पहले यह दुआ कीजिए
या अल्लाह इन दो रकआतो की बरकत से मेरी उम्र में बरकत अता फरमा
शबे बरात की 2 रकअत नमाज़ नफ़्ल की नियत
नियत की मैंने दो रकअत शबे बरात की नफ़्ल नमाज की खास वास्ते अल्लाह तआला के
मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ अल्लाह हू अकबर
शबे बरात की 2 रकअत नमाज़ नफ़्ल का तरीका
अल्लाह हू अकबर कहकर हाथ बाँध लीजिये ! फिर आप ओर नमाज़ में नफ़्ल अदा करते है
उसी तरह से नफ़्ल नमाज़ अदा कीजिये ! नमाज़ मुकम्मल होने बाद
अगर आप दो जने साथ में नमाज पढ़ते हैं ! 21 मर्तबा सूरह इखलास (कुल्हुवल्लाहु शरीफ ) के बाद
जब सूरह यासीन पढ़ने की बारी आये !
तो दोनों में से कोई भी एक सूरह यासीन की तिलावत बुलंद आवाज में कर सकता है !
और दूसरा उस आवाज को सूरह यासीन की तिलावत को बिल्कुल खामोशी के साथ सुने
दूसरा अपनी जुबान से कुछ भी लफ़्ज़ अदा ना करें सिर्फ और सिर्फ सूरह यासीन सुने
इंशा अल्लाह शबे बरात मैं सवाब का अंबार लग जाएगा !