SBI PO Notification 2021 Hindi - Description
दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं SBI PO Notification 2021 PDF जिसमे आपको रिक्रूटमेंट की सारी जानकारी मिलेगी। भाइयों जैसा की आपको पता है भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने भर्तियाँ निकाली हैं। SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर जिसको PO ऑफिसर भी बोला जाता है। भारतीय स्टेट बैंक ने कुल 2056 पदों पर भर्तियाँ निकाली हैं। जिनमे से 2000 पदों की भर्ती नई हैं जबकि 56 पदों की भर्ती बैकलॉग की बची हुयी थी। आवेदन तिथि 5 October 2021 से प्रारंभ है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 25 October 2021 है।
SBI PO का आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों को आयु सीमा में उनके वर्ग के अनुसार छूट दी गयी है। जैसे SC और ST को 5 वर्ष की तथा OBC को 3 वर्ष की आयु में छूट दी गयी है। इस पद के लिए पूरे भारत के किसी भी राज्य का निवासी आवेदन कर सकता है।
SBI PO Notification 2021 PDF – के आवेदन के लिए योग्यता
- आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक न हो
- आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक(Bachelor Degree) की परीक्षा पास की हो
परीक्षा शुल्क :
- Genral / OBC / EWS के लिए आवेदन शुल्क 750 रूपए है
- ST / SC / PH के लिए कोई आवेदन शुल्क नही है।
इस परीक्षा के लिए 3 फेज निर्धारित किये गए हैं प्रीलिम्स, मैन्स और इंटरव्यू जो अभ्यर्थी प्रीलिम्स में पास होंगे वही व्यक्ति मैन्स परीक्षा के लिए बुलाये जायेंगे।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप SBI PO Notification 2021 PDF मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।