सावन शिवरात्रि व्रत कथा | Sawan Shivratri Vrat Katha PDF Hindi

सावन शिवरात्रि व्रत कथा | Sawan Shivratri Vrat Katha Hindi PDF Download

Free download PDF of सावन शिवरात्रि व्रत कथा | Sawan Shivratri Vrat Katha Hindi using the direct link provided at the bottom of the PDF description.

DMCA / REPORT COPYRIGHT

सावन शिवरात्रि व्रत कथा | Sawan Shivratri Vrat Katha Hindi - Description

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं Sawan Shivratri Vrat Katha Hindi PDF / सावन शिवरात्रि व्रत कथा PDF हिंदी भाषा में जिसमे आपको भगवान शिव को प्रसन्न करने के बहुत सारे सूत्र मिलेंगे। इस पीडीएफ में आपको शिव आरती पीडीएफ, शिव पूजा विधि, आदि चीज़े पढ़ने को मिलेंगी। शिव और शक्ति का संगम है शिवरात्रि। हिंदू पंचाग के अनुसार, हर महीने कृष्ण पक्ष के 14वें दिन को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। माना जाता है कि यह पर्व क्रोध, ईर्ष्या, अभिमान और लालच जैसी भावनाओं पर काबू पाने में मदद करता है। मासिक शिवरात्रि हर माह मनाई जाती है। इस पोस्ट में हमने आपके लिए Sawan Shivratri Vrat Katha Hindi PDF / सावन शिवरात्रि व्रत कथा PDF डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिया हैं।
रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र एक ऐसा स्तोत्र है जो भोलेनाथ को प्रशन्न करने के लिए रावण द्वारा गाया गया था। यह एक शक्तिशाली स्तोत्र है जो भी भक्त इसका पठन करते है उनसे शिव शंकर अतिप्रशन्न हो जाते है। जो भी भक्त शिव अष्टोत्तर तथा शिवाष्टक स्तोत्र का पाठ करते हैं उनपर भोले जी कृपा हमेशा बनी रहती है। जो भी सच्चे मन से शिव स्तुति करते है भोले जी उनकी हर मनोकामना पूरा करते है। शिव रुद्राष्टकम एक ऐसा पाठ है जिसके गायन से हमारे सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र एक ऐसा स्तोत्र है जो भगवन शिव को प्रशन्न करने के लिए रावण द्वारा गाया गया था। शिवभक्तों को सुबह शिव पूजा करने से पहले शिव नमस्कार अवश्य करना चाहिए।

सावन शिवरात्रि व्रत कथा PDF | Sawan Shivratri Vrat Katha Hindi PDF

पूर्व काल में चित्रभानु नामक एक शिकारी था. जानवरों की हत्या करके वह अपने परिवार को पालता था. वह एक साहूकार का कर्जदार था, लेकिन उसका ऋण समय पर न चुका सका. क्रोधित साहूकार ने शिकारी को शिवमठ में बंदी बना लिया. संयोग से उस दिन शिवरात्रि थी. शिकारी ध्यानमग्न होकर शिव-संबंधी धार्मिक बातें सुनता रहा. चतुर्दशी को उसने शिवरात्रि व्रत की कथा भी सुनी. शाम होते ही साहूकार ने उसे अपने पास बुलाया और ऋण चुकाने के विषय में बात की. शिकारी अगले दिन सारा ऋण लौटा देने का वचन देकर बंधन से छूट गया. अपनी दिनचर्या की भांति वह जंगल में शिकार के लिए निकला लेकिन दिनभर बंदी गृह में रहने के कारण भूख-प्यास से व्याकुल था. शिकार खोजता हुआ वह बहुत दूर निकल गया. जब अंधकार हो गया तो उसने विचार किया कि रात जंगल में ही बितानी पड़ेगी. वह वन एक तालाब के किनारे एक बेल के पेड़ पर चढ़ कर रात बीतने का इंतजार करने लगा.
बिल्व वृक्ष के नीचे शिवलिंग था जो बिल्वपत्रों से ढंका हुआ था. शिकारी को उसका पता न चला. पड़ाव बनाते समय उसने जो टहनियां तोड़ीं, वे संयोग से शिवलिंग पर गिरती चली गई. इस प्रकार दिनभर भूखे-प्यासे शिकारी का व्रत भी हो गया और शिवलिंग पर बिल्वपत्र भी चढ़ गए. एक पहर रात्रि बीत जाने पर एक गर्भिणी हिरणी तालाब पर पानी पीने पहुंची. शिकारी ने धनुष पर तीर चढ़ाकर ज्यों ही प्रत्यंचा खींची, हिरणी बोली- ‘मैं गर्भिणी हूं. शीघ्र ही प्रसव करूंगी. तुम एक साथ दो जीवों की हत्या करोगे, जो ठीक नहीं है. मैं बच्चे को जन्म देकर शीघ्र ही तुम्हारे समक्ष प्रस्तुत हो जाऊंगी, तब मार लेना.’
शिकारी ने प्रत्यंचा ढीली कर दी और हिरणी जंगली झाड़ियों में लुप्त हो गई. प्रत्यंचा चढ़ाने तथा ढीली करने के वक्त कुछ बिल्व पत्र अनायास ही टूट कर शिवलिंग पर गिर गए. इस प्रकार उससे अनजाने में ही प्रथम प्रहर का पूजन भी सम्पन्न हो गया. कुछ ही देर बाद एक और हिरणी उधर से निकली. शिकारी की प्रसन्नता का ठिकाना न रहा. समीप आने पर उसने धनुष पर बाण चढ़ाया. तब उसे देख हिरणी ने विनम्रतापूर्वक निवेदन किया- ‘हे शिकारी! मैं थोड़ी देर पहले ऋतु से निवृत्त हुई हूं. कामातुर विरहिणी हूं. अपने प्रिय की खोज में भटक रही हूं. मैं अपने पति से मिलकर शीघ्र ही तुम्हारे पास आ जाऊंगी.’ शिकारी ने उसे भी जाने दिया.
दो बार शिकार को खोकर उसका माथा ठनका. वह चिंता में पड़ गया. रात्रि का आखिरी पहर बीत रहा था. इस बार भी धनुष से लग कर कुछ बेलपत्र शिवलिंग पर जा गिरे तथा दूसरे प्रहर की पूजन भी सम्पन्न हो गई. तभी एक अन्य हिरणी अपने बच्चों के साथ उधर से निकली. शिकारी के लिए यह स्वर्णिम अवसर था. उसने धनुष पर तीर चढ़ाने में देर नहीं लगाई. वह तीर छोड़ने ही वाला था कि हिरणी बोली- ‘हे शिकारी! मैं इन बच्चों को इनके पिता के हवाले करके लौट आऊंगी. इस समय मुझे मत मारो.’
शिकारी हंसा और बोला- ‘सामने आए शिकार को छोड़ दूं, मैं ऐसा मूर्ख नहीं. इससे पहले मैं दो बार अपना शिकार खो चुका हूं. मेरे बच्चे भूख-प्यास से व्यग्र हो रहे होंगे.’ उत्तर में हिरणी ने फिर कहा- जैसे तुम्हें अपने बच्चों की ममता सता रही है, ठीक वैसे ही मुझे भी. हे शिकारी! मेरा विश्वास करो, मैं इन्हें इनके पिता के पास छोड़कर तुरंत लौटने की प्रतिज्ञा करती हूं. हिरणी का दुखभरा स्वर सुनकर शिकारी को उस पर दया आ गई. उसने उस मृगी को भी जाने दिया. शिकार के अभाव में तथा भूख-प्यास से व्याकुल शिकारी अनजाने में ही बेल-वृक्ष पर बैठा बेलपत्र तोड़-तोड़कर नीचे फेंकता जा रहा था. पौ फटने को हुई तो एक हष्ट-पुष्ट मृग उसी रास्ते पर आया. शिकारी ने सोच लिया कि इसका शिकार वह अवश्य करेगा.
शिकारी की तनी प्रत्यंचा देखकर मृग विनीत स्वर में बोला- ‘ हे शिकारी! यदि तुमने मुझसे पूर्व आने वाली तीन मृगियों तथा छोटे-छोटे बच्चों को मार डाला है, तो मुझे भी मारने में विलंब न करो, ताकि मुझे उनके वियोग में एक क्षण भी दुख न सहना पड़े. मैं उन हिरणियों का पति हूं. यदि तुमने उन्हें जीवनदान दिया है तो मुझे भी कुछ क्षण का जीवन देने की कृपा करो. मैं उनसे मिलकर तुम्हारे समक्ष उपस्थित हो जाऊंगा.’
मृग की बात सुनते ही शिकारी के सामने पूरी रात का घटनाचक्र घूम गया. उसने सारी कथा मृग को सुना दी. तब मृग ने कहा- ‘मेरी तीनों पत्नियां जिस प्रकार प्रतिज्ञाबद्ध होकर गई हैं, मेरी मृत्यु से अपने धर्म का पालन नहीं कर पाएंगी. अतः जैसे तुमने उन्हें विश्वासपात्र मानकर छोड़ा है, वैसे ही मुझे भी जाने दो. मैं उन सबके साथ तुम्हारे सामने शीघ्र ही उपस्थित होता हूं.’
शिकारी ने उसे भी जाने दिया. इस प्रकार सुबह हो आई. उपवास, रात्रि-जागरण तथा शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ने से अनजाने में ही पर शिवरात्रि की पूजा पूर्ण हो गई. पर अनजाने में ही की हुई पूजन का परिणाम उसे तत्काल मिला. शिकारी का हिंसक हृदय निर्मल हो गया. उसमें भगवद्शक्ति का वास हो गया. थोड़ी ही देर बाद वह मृग सपरिवार शिकारी के समक्ष उपस्थित हो गया, ताकि वह उनका शिकार कर सके, किंतु जंगली पशुओं की ऐसी सत्यता, सात्विकता एवं सामूहिक प्रेमभावना देखकर शिकारी को बड़ी ग्लानि हुई. उसने मृग परिवार को जीवनदान दे दिया. अनजाने में शिवरात्रि के व्रत का पालन करने पर भी शिकारी को मोक्ष की प्राप्ति हुई. जब मृत्यु काल में यमदूत उसके जीव को ले जाने आए तो शिवगणों ने उन्हें वापस भेज दिया तथा शिकारी को शिवलोक ले गए. शिवजी की कृपा से ही अपने इस जन्म में राजा चित्रभानु अपने पिछले जन्म को याद रख पाए तथा महाशिवरात्रि के महत्व को जानकर उसका अगले जन्म में भी पालन कर पाए.

मासिक शिवरात्रि व्रत का महत्व

शिवरात्री के व्रत की महिमा तो हम सभी जानते हैं। वहीं, मासिक शिवरात्रि का व्रत भी बहुत महत्व रखता है। कहा जाता है कि इस दिन व्रत करने और भोलेनाथ की सच्चे दिल से आराधना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस दिन व्रत करने से व्यक्ति की समस्याएं दूर हो जाती हैं। वहीं, कुंवारी कन्याओं के यह व्रत करने से मनोवांछित वर मिलता है। शिव पुराण के अनुसार, जो भी सच्चे मन से इस व्रत को करता है उसकी इच्छाएं पूरी होती हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप Sawan Shivratri Vrat Katha Hindi PDF / सावन शिवरात्रि व्रत कथा PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Download सावन शिवरात्रि व्रत कथा | Sawan Shivratri Vrat Katha PDF using below link

REPORT THISIf the download link of सावन शिवरात्रि व्रत कथा | Sawan Shivratri Vrat Katha PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If सावन शिवरात्रि व्रत कथा | Sawan Shivratri Vrat Katha is a copyright material Report This by sending a mail at [email protected]. We will not be providing the file or link of a reported PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *