श्री सत्यनारायण आरती | Satyanarayan Aarti Lyrics Hindi - Description
नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप श्री सत्यनारायण भगवान की आरती PDF फाइल के रूप में निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी प्रकार के पूजन अथवा अनुष्ठान के अंत में आरती करना अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी प्रकार श्री सत्यनारायण व्रत के समय श्री सत्यनारायण व्रत कथा का आरती सहित आयोजन किया जाना चाहिए। श्री सत्यनारायण भगवान् की यह आरती बहुत ही मधुर तथा कर्णप्रिय है।
आप सभी को इस आरती की पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए कहीं ओर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने अपने प्यारे पाठकों के लिए सत्यनारायण आरती PDF का लिंक दिया हुआ है, जिसके माध्यम से आप इस आरती को डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपने सत्यनारायण व्रत को सफल बना सकते हैं।
सत्यनारायण व्रत कथा आरती PDF / Shri Satyanarayan Vrat Aarti in Hindi Written PDF
॥ आरती श्री सत्यनारायणजी ॥
जय लक्ष्मीरमणा श्री जय लक्ष्मीरमणा।
सत्यनारायण स्वामी जनपातक हरणा॥
जय लक्ष्मीरमणा।
रत्नजड़ित सिंहासन अद्भुत छवि राजे।
नारद करत निराजन घंटा ध्वनि बाजे॥
जय लक्ष्मीरमणा।
प्रगट भये कलि कारण द्विज को दर्श दियो।
बूढ़ो ब्राह्मण बनकर कंचन महल कियो॥
जय लक्ष्मीरमणा।
दुर्बल भील कठारो इन पर कृपा करी।
चन्द्रचूड़ एक राजा जिनकी विपति हरी॥
जय लक्ष्मीरमणा।
वैश्य मनोरथ पायो श्रद्धा तज दीनी।
सो फल भोग्यो प्रभुजी फिर स्तुति कीनी॥
जय लक्ष्मीरमणा।
भाव भक्ति के कारण छिन-छिन रूप धर्यो।
श्रद्धा धारण कीनी तिनको काज सर्यो॥
जय लक्ष्मीरमणा।
ग्वाल बाल संग राजा वन में भक्ति करी।
मनवांछित फल दीनो दीनदयाल हरी॥
जय लक्ष्मीरमणा।
चढ़त प्रसाद सवाया कदली फल मेवा।
धूप दीप तुलसी से राजी सत्यदेवा॥
जय लक्ष्मीरमणा।
श्री सत्यनारायणजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे॥
जय लक्ष्मीरमणा।
श्री सत्यनारायण व्रत आरती विधि / Satyanarayan Aarti PDF Vidhi in Hindi
- सर्वप्रथम स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
- अब एक लकड़ी की चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर भगवान् श्री सत्यनारायण जी की स्थापना करें।
- तत्पश्चात श्री विष्णु चालीसा का पाठ करें।
- संभव हो तो श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ भी करें।
- अब सत्यनारायण भगवान् जी को पीले पुष्प, फल तथा धुप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें।
- पूजन के अंत में श्री सत्यनारायण भगवान् जी की आरती करें तथा प्रभु से आशीर्वाद ग्रहण करें।
You may also like :
श्री सत्यनारायण व्रत आरती PDF प्राप्त करने हेतु नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
You can download the Satyanarayan Vrat Aarti in Hindi PDF by clicking on the following download button.