सरस्वती माता की आरती | Saraswati Aarti Hindi PDF Summary
गया नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप सरस्वती माता की आरती PDF / Saraswati Aarti Lyrics PDF प्राप्त कर सकते हैं। देवी सरस्वती को हिन्दू धर्म में विशेष स्थान दिया गया है। जीवन में विभिन्न परिस्थियों में सफलता अर्जित करने के लिए माता सरस्वती की कृपा की आवश्यकता होती है।
यदि आप अपने भविष्य में उच्चतम सिखर पर स्थापित होना चाहते हैं तो आपको सरस्वती माता का पूजन अवश्य करना चाहिए। देवी सरस्वती के पूजन से सहज ज्ञान की प्राप्ति होती है। देवी सरस्वती के पूजन के उपरान्त उनकी आरती करना अनिवार्य होता है क्योंकि कोई भी पूजन बिना आरती के संपन्न नहीं होता है।
सरस्वती माता की आरती डाउनलोड PDF / Saraswati Aarti Lyrics in Hindi PDF
जय सरस्वती माता,मैया जय सरस्वती माता।
सदगुण वैभव शालिनी,त्रिभुवन विख्याता॥
जय सरस्वती माता॥
चन्द्रवदनि पद्मासिनि,द्युति मंगलकारी।
सोहे शुभ हंस सवारी,अतुल तेजधारी॥
जय सरस्वती माता॥
बाएं कर में वीणा,दाएं कर माला।
शीश मुकुट मणि सोहे,गल मोतियन माला॥
जय सरस्वती माता॥
देवी शरण जो आए,उनका उद्धार किया।
पैठी मंथरा दासी,रावण संहार किया॥
जय सरस्वती माता॥
विद्या ज्ञान प्रदायिनि,ज्ञान प्रकाश भरो।
मोह अज्ञान और तिमिर का,जग से नाश करो॥
जय सरस्वती माता॥
धूप दीप फल मेवा,माँ स्वीकार करो।
ज्ञानचक्षु दे माता,जग निस्तार करो॥
जय सरस्वती माता॥
माँ सरस्वती की आरती,जो कोई जन गावे।
हितकारी सुखकारीज्ञान भक्ति पावे॥
जय सरस्वती माता॥
जय सरस्वती माता,जय जय सरस्वती माता।
सदगुण वैभव शालिनी,त्रिभुवन विख्याता॥
जय सरस्वती माता॥
You can download Saraswati Aarti Lyrics in Hindi PDF by clicking on the following download button.