सरस्वती अष्टोत्तर शतनामावली | Saraswathi Ashtothram Shatanamavali - Description
दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं सरस्वती अष्टोत्तर शतनामावली PDF / Saraswathi Ashtothram Shatanamavali PDF in Hindi जिसमे आपको माँ सरस्वती के 108 नाम पढ़ने को मिलेंगे। सरस्वती अष्टोत्रम या श्री सरस्वती अष्टोत्तर शतनामावली मां सरस्वती जी के 108 नाम हैं। श्री सरस्वती अष्टोत्रम हिंदी पीडीफ़ लिरिक्स में यहाँ प्राप्त करें और सरस्वती देवी के 108 नामों का भक्ति के साथ जप करें। चाहे मन्त्र हो या फिर स्त्रोत इनके जाप से देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
शास्त्रों में मन्त्रों की महिमा का विस्तार से वर्णन है। श्रष्टि में ऐसा कुछ भी नहीं है जो मन्त्रों से प्राप्त ना किया जा सके, आवश्यक है साधक के द्वारा सही जाप विधि और कल्याण की भावना। विभिन्न कामनाओं की पूर्ति के लिए पृथक से मन्त्र हैं जिनके जाप से निश्चित ही लाभ मिलता है। मंत्र दो अक्षरों से मिलकर बना है मन और त्र। तो इसका शाब्दिक अर्थ हुआ की मन से बुरे विचारों को निकाल कर शुभ विचारों को मन में भरना।
सरस्वती अष्टोत्तर शतनामावली PDF / Saraswathi Ashtothram Shatanamavali PDF in Hindi
॥ सरस्वती शतनामावलिः ॥
ॐ सरस्वत्यै नमः ।
ॐ महाभद्रायै नमः ।
ॐ महामायायै नमः ।
ॐ वरप्रदायै नमः ।
ॐ श्रीपादायै नमः ।
ॐ पद्मनिलयायै नमः ।
ॐ पद्माक्ष्यै नमः ।
ॐ पद्मवक्त्रायै नमः ।
ॐ शिवानुजायै नमः ।
ॐ पुस्तकहस्तायै नमः ॥ १० ॥
ॐ ज्ञानमुद्रायै नमः ।
ॐ रमायै नमः ।
ॐ कामरूपायै नमः ।
ॐ महाविद्यायै नमः ।
ॐ महापातकनाशिन्यै नमः ।
ॐ महाश्रयायै नमः ।
ॐ मालिन्यै नमः ।
ॐ महाभॊगायै नमः ।
ॐ महाभुजायै नमः ।
ॐ महाभाग्यायै नमः ॥ २० ॥
ॐ महॊत्साहायै नमः ।
ॐ दिव्यांगायै नमः ।
ॐ सुरवंदितायै नमः ।
ॐ महाकाळ्यै नमः ।
ॐ महापाशायै नमः ।
ॐ महाकारायै नमः ।
ॐ महांकुशायै नमः ।
ॐ सीतायै नमः ।
ॐ विमलायै नमः ।
ॐ विश्वायै नमः ॥ ३० ॥
ॐ विद्युन्माल्यायै नमः ।
ॐ वैष्णव्यै नमः ।
ॐ चंद्रिकायै नमः ।
ॐ चंद्रवदनायै नमः ।
ॐ चंद्रलॆखाविभूषितायै नमः ।
ॐ महाफलायै नमः ।
ॐ सावित्र्यै नमः ।
ॐ सुरासुरायै नमः ।
ॐ दॆव्यै नमः ।
ॐ दिव्यालंकार भूषितायै नमः ॥ ४० ॥
ॐ वाग्दॆव्यै नमः ।
ॐ वसुधायै नमः ।
ॐ तीव्रायै नमः ।
ॐ महाभद्रायै नमः ।
ॐ महाबलायै नमः ।
ॐ भॊगदायै नमः ।
ॐ गॊविंदायै नमः ।
ॐ भारत्यै नमः ।
ॐ भामायै नमः ।
ॐ गॊमत्यै नमः ॥ ५० ॥
ॐ जटिलायै नमः ।
ॐ विंध्यवासायै नमः ।
ॐ चंडिकायै नमः ।
ॐ सुभद्रायै नमः ।
ॐ सुरपूजितायै नमः ।
ॐ विनिद्रायै नमः ।
ॐ वैष्णव्यै नमः ।
ॐ ब्राह्म्यै नमः ।
ॐ ब्रह्मज्ञानैकसाधन्यै नमः ।
ॐ सौदामिन्यै नमः ॥ ६० ॥
ॐ सुधामूर्त्यै नमः ।
ॐ सुवासिन्यै नमः ।
ॐ सुनासायै नमः ।
ॐ विद्यारूपायै नमः ।
ॐ ब्रह्मजायायै नमः ।
ॐ विशालायै नमः ।
ॐ पद्मलॊचनायै नमः ।
ॐ शुंभासुरप्रमर्धिन्यै नमः ।
ॐ धूम्रलॊचनमर्दनायै नमः ।
ॐ सर्वात्मिकायै नमः ॥ ७० ॥
ॐ त्रयीमूर्त्यै नमः ।
ॐ शुभदायै नमः ।
ॐ शास्त्ररूपिण्यै नमः ।
ॐ सर्वदॆवस्तुतायै नमः ।
ॐ स्ॐयायै नमः ।
ॐ सुरासुरनमस्कृतायै नमः ।
ॐ रक्तबीजनिहंत्र्यै नमः ।
ॐ चामुंडायै नमः ।
ॐ मुंडकायै नमः ।
ॐ अंबिकायै नमः ॥ ८० ॥
ॐ काळरात्र्यै नमः ।
ॐ प्रहरणायै नमः ।
ॐ कळाधारायै नमः ।
ॐ निरंजनायै नमः ।
ॐ दरारॊहायै नमः ।
ॐ वाग्दॆव्यै नमः ।
ॐ वाराह्यै नमः ।
ॐ वारिजासनायै नमः ।
ॐ चित्रांबरायै नमः ।
ॐ चित्रगंधायै नमः ॥ ९० ॥
ॐ चित्रमाल्यविभूषितायै नमः ।
ॐ कांतायै नमः ।
ॐ कामप्रदायै नमः ।
ॐ वंद्यायै नमः ।
ॐ रूपसौभाग्यदायिन्यै नमः ।
ॐ श्वॆतवसनायै नमः ।
ॐ रक्तमध्यायै नमः ।
ॐ द्विभुजायै नमः ।
ॐ सुरपूजितायै नमः ।
ॐ निरंजन नीलजंघायै नमः ॥ १०० ॥
ॐ चतुर्वर्ग फलप्रदायै नमः ।
ॐ चतुरानन साम्राज्यायै नमः ।
ॐ ब्रह्मविष्णुशिवात्मिकायै नमः ।
ॐ हंसासनायै नमः ।
ॐ महाविद्यायै नमः ।
ॐ मंत्र विद्यायै नमः ।
ॐ तंत्रविद्यायै नमः ।
ॐ वॆदज्ञानैकतत्परायै नमः ॥ १०८ ॥
॥ श्री सरस्वती शतनामावलिः संपूर्णम् ॥
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप सरस्वती अष्टोत्तर शतनामावली PDF / Saraswathi Ashtothram Shatanamavali PDF in Hindi मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।