सफला एकादशी व्रत विधि | Saphala Ekadashi Vrat Vidhi Hindi PDF Summary
नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप सफला एकादशी व्रत विधि PDF / Saphala Ekadashi Vrat Vidhi PDF in Hindi प्राप्त कर सकते हैं। एकादशी को हिन्दू धर्म में बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार प्रति वर्ष में २४ एकादशी तिथियां आती हैं। यदि किसी वर्ष में अधिक माह आता है तो उसमें २६ एकादशी तिथियों हो जाती है।
भगवान् विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए एकादशी का व्रत किया जाता है। एकादशी व्रत का पालन विधि – विधान से करने से व्यक्ति को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होती है। भगवान् श्री हरी विष्णु जी की कृपा प्राप्त करने के लिए आप भी एकादशी के व्रत का पालन भगवान् विष्णु जी का ध्यान करते हुए कर सकते हैं।
सफला एकादशी व्रत विधि PDF / Saphala Ekadashi Vrat Vidhi PDF in Hindi
- पद्म पुराण के अनुसार सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु का विधि- विधान व विशेष मंत्रों के साथ पूजन किया जाता है।
- सफला एकादशी के दिन उपवास करना चाहिए।
- दीप, धूप, नारियल, फल, सुपारी, बिजौरा, नींबू, अनार, सुंदर आंवला, लौंग, बेर, आम आदि से भगवान श्रीहरि की आराधना करनी चाहिए।
- पूजा करने बाद भगवान विष्णु की आरती कर भगवान को भोग लगाना चाहिए।
- भोग लगाने व प्रसाद वितरण के बाद ब्राह्मण को भोजन करना चाहिए।
- पद्म पुराण के अनुसार सफला एकादशी के दिन दीप दान करने का विशेष विधान है।
- सफला एकादशी का व्रत अपने नाम के अनुसार फल देता है।
- हिन्दू धर्मानुसार इस व्रत के पुण्य से मनुष्य के सभी कार्य सफल होते हैं और उसके पाप खत्म हो जाते हैं।
सफला एकदशी का महत्व / Significance of Saphala Ekadashi
सफला एकदशी का महत्व ‘ब्रह्मांडा पुराण’ में धर्मराज युधिष्ठिर और भगवान कृष्ण के बीच बातचीत के रूप में वर्णित है। हिंदू ग्रंथों के मुताबिक यह कहा जाता है कि 100 राजसूया यज्ञ और 1000 अश्वमेधि यज्ञ मिल कर भी इतना लाभ नहीं दे स्सकते जितना सफला एकदशी का व्रत रख कर मिल सकता हैं। सफला एकदशी का दिन एक ऐसे दिन के रूप में वर्णित है जिस दिन व्रत रखने से दुःखों की समाप्ति होती है और भाग्य खुल जाता है। सफला एकदशी का व्रत रखने से व्यक्ति को अपनी साड़ी इच्छाओं और सपनों को पूरा करने में मदद मिलती हैं।
You may also like:
You can download सफला एकादशी व्रत विधि PDF / Saphala Ekadashi Vrat Vidhi PDF in Hindi by clicking on the following download button.