संतोषी माता की व्रत कथा और आरती PDF Hindi

संतोषी माता की व्रत कथा और आरती Hindi PDF Download

Free download PDF of संतोषी माता की व्रत कथा और आरती Hindi using the direct link provided at the bottom of the PDF description.

DMCA / REPORT COPYRIGHT

संतोषी माता की व्रत कथा और आरती Hindi - Description

नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको संतोषी माता की व्रत कथा और आरती PDF के लिए डाउनलोड लिंक दे रहे हैं। इस लेख में हमने संतोषी माता के भक्तों के लिए व्रत कथा और आरती हिंदी भाषा में दी है। जब आप संतोषी माता का व्रत रखते हैं तो आपको यह कथा सुननी पड़ती है। इस कथा को सुनने के पश्चात् ही आपका व्रत पूर्ण होता है।

शुक्रवार के दिन माँ संतोषी का व्रत-पूजन किया जाता है। इस पूजा के दौरान माता की आरती, पूजन तथा अंत में माता की कथा सुनी जाती है। इस पोस्ट से आप बड़ी आसानी से सिर्फ एक क्लिक में संतोषी माता व्रत कथा PDF डाउनलोड कर सकते हैं। जो भी भक्तजन व्रत रखते है उन्हें शुक्रवार व्रत कथा अवश्य सुननी चाहिए और श्री संतोषी माता चालीसा का भी पाठ करना चाहिए।

जय संतोषी माता आरती का जाप करने से शांति मिलती है, आपकी आत्मा शांत होती है और बुराई की ताकतों से लड़ने में मदद मिलती है। यह स्वास्थ्य और धन के साथ-साथ समृद्धि भी लाता है। 16 शुक्रवार को सफलतापूर्वक उपवास करने के बाद भक्तों को एक असामान्य परंपरा को निभाने की आवश्यकता होती है जिसे उदयपन कहा जाता है।

संतोषी माता की व्रत कथा और आरती PDF

एक बुढ़िया थी और उसका एक ही पुत्र था। बुढ़िया पुत्र के विवाह के बाद बहू से घर के सारे काम करवाती थी लेकिन उसे ठीक से खाना नहीं देती थी। यह सब लड़का देखता पर मां से कुछ भी कह नहीं पाता था। काफी सोच-विचारकर एक दिन लड़का मां से बोला- मां, मैं परदेस जा रहा हूं।´मां ने बेटे जाने की आज्ञा दे दी। इसके बाद वह अपनी पत्नी के पास जाकर बोला- मैं परदेस जा रहा हूं, अपनी कुछ निशानी दे दे।

´बहू बोली- `मेरे पास तो निशानी देने योग्य कुछ भी नहीं है। यह कहकर वह पति के चरणों में गिरकर रोने लगी। इससे पति के जूतों पर गोबर से सने हाथों से छाप बन गई।

पुत्र के जाने बाद सास के अत्याचार और बढ़ते गए। एक दिन बहू दु:खी हो मंदिर चली गई, वहां बहुत-सी स्त्रियां पूजा कर रही थीं। उसने स्त्रियों से व्रत के बारे में जानकारी ली तो वे बोलीं कि हम संतोषी माता का व्रत कर रही हैं। इससे सभी प्रकार के कष्टों का नाश होता है, स्त्रियों ने बताया- शुक्रवार को नहा-धोकर एक लोटे में शुद्ध जल ले गुड़-चने का प्रसाद लेना तथा सच्चे मन से मां का पूजन करना चाहिए।

खटाई भूल कर भी मत खाना और न ही किसी को देना। एक वक्त भोजन करना, व्रत विधान सुनकर अब वह प्रति शुक्रवार को संयम से व्रत करने लगी। माता की कृपा से कुछ दिनों के बाद पति का पत्र आया, कुछ दिनों बाद पैसा भी आ गया।

उसने प्रसन्न मन से फिर व्रत किया तथा मंदिर में जा अन्य स्त्रियों से बोली- संतोषी मां की कृपा से हमें पति का पत्र तथा रुपया आया है।´ अन्य सभी स्त्रियां भी श्रद्धा से व्रत करने लगीं। बहू ने कहा- हे मां! जब मेरा पति घर आ जाएगा तो मैं तुम्हारे व्रत का उद्यापन करूंगी।

अब एक रात संतोषी मां ने उसके पति को स्वप्न दिया और कहा कि तुम अपने घर क्यों नहीं जाते? तो वह कहने लगा- सेठ का सारा सामान अभी बिका नहीं. रुपया भी अभी नहीं आया है। उसने सेठ को स्वप्न की सारी बात कही तथा घर जाने की इजाजत मांगी, पर सेठ ने इनकार कर दिया। मां की कृपा से कई व्यापारी आए, सोना-चांदी तथा अन्य सामान खरीदकर ले गए। कर्जदार भी रुपया लौटा गए, अब तो साहूकार ने उसे घर जाने की इजाजत दे दी। घर आकर पुत्र ने अपनी मां व पत्नी को बहुत सारे रुपये दिए।

पत्नी ने कहा कि मुझे संतोषी माता के व्रत का उद्यापन करना है. उसने सभी को न्योता दे उद्यापन की सारी तैयारी की, पड़ोस की एक स्त्री उसे सुखी देख ईष्र्या करने लगी थी। उसने अपने बच्चों को सिखा दिया कि तुम भोजन के समय खटाई जरूर मांगना।

उद्यापन के समय खाना खाते-खाते बच्चे खटाई के लिए मचल उठे, तो बहू ने पैसा देकर उन्हें बहलाया। बच्चे दुकान से उन पैसों की इमली-खटाई खरीदकर खाने लगे। तो बहू पर माता ने कोप किया। राजा के दूत उसके पति को पकड़कर ले जाने लगे। तो किसी ने बताया कि उद्यापन में बच्चों ने पैसों की इमली खटाई खाई है तो बहू ने पुन: व्रत के उद्यापन का संकल्प किया।

संकल्प के बाद वह मंदिर से निकली तो राह में पति आता दिखाई दिया। पति बोला- इतना धन जो कमाया है, उसका टैक्स राजा ने मांगा था। अगले शुक्रवार को उसने फिर विधिवत व्रत का उद्यापन किया। इससे संतोषी मां प्रसन्न हुईं। नौमाह बाद चांद-सा सुंदर पुत्र हुआ। अब सास, बहू तथा बेटा मां की कृपा से आनंद से रहने लगे।

संतोषी माता व्रत पूजा विधि

  • सूर्योदय से पहले उठकर घर की सफ़ाई इत्यादि पूर्ण कर लें।
  • स्नानादि के पश्चात घर में किसी सुन्दर व पवित्र जगह पर माता संतोषी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें।
  • माता संतोषी के संमुख एक कलश जल भर कर रखें. कलश के ऊपर  एक कटोरा भर कर गुड़ व चना रखें।
  • माता के समक्ष एक घी का दीपक जलाएं।
  • माता को अक्षत, फ़ूल, सुगन्धित गंध, नारियल, लाल वस्त्र या चुनरी अर्पित करें।
  • माता संतोषी को गुड़ व चने का भोग लगाएँ।
  • संतोषी माता की जय बोलकर माता की कथा आरम्भ करें।

You may also like:

Dashamata Vrat Katha & Pooja Vidhi
Mata Ka Anchal
Sri Sita Mata Chalisa
Renuka Mata Stotra
Tulsi Mata Ki Aarti
Gau Mata Ki Aarti
Mata Ke Bhajan
Parvati Mata Aarti

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप संतोषी माता की व्रत कथा और आरती PDF मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

Download संतोषी माता की व्रत कथा और आरती PDF using below link

REPORT THISIf the download link of संतोषी माता की व्रत कथा और आरती PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If संतोषी माता की व्रत कथा और आरती is a copyright material Report This by sending a mail at [email protected]. We will not be providing the file or link of a reported PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *