सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 PDF

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 PDF Download

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 PDF download link is given at the bottom of this article. You can direct download PDF of सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 for free using the download button.

Tags:

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 PDF Summary

नमस्कार मित्रों, आज इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के लिए सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 PDF Download करने के लिए प्रदान करने जा रहे हैं। यह मॉडल पेपर उन सभी विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होगा जो इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। यह मॉडल पेपर यूपी बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है।

इसीलिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने आप सभी की सुविधा के लिए कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर 2023 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध किया है। इस मॉडल पेपर के माध्यम से आप अपने सामाजिक विज्ञान के विषय की परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।इस विषय की तैयारी करने बाद आप इसकी परीक्षा में अच्छे अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर 2023 pdf के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है। उत्तर प्रदेश मे राज्य स्तरीय शिक्षा बोर्ड का नाम यूपीएमएसपी (UPMSP) है। इसे पूर्ण रूप से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् या फिर Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad जाना जाता है। यदि आप इस विषय पर और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाईट upresults.nic.in पर भी जा सकते हैं।

इसी के साथ आप परीक्षा से पहले उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम डेट 2023 के बारे में भी इस बेबसाइट (upmsp.edu.in) पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपके लिए सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर का वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर नीचे दिए गए हैं। इसे पढ़कर आप अपनी मैट्रिक परीक्षा की अच्छे तरीके से तैयारी कर सकते हैं, और अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 PDF UP Board – Highlights

राज्य उत्तर प्रदेश
कक्षा 10th
विषय सामाजिक विज्ञान (Social Science)
बोर्ड का नाम UPMSP
UPMSP का पूर्ण रूप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्
आधिकारिक बेबसाइट upmsp.edu.in

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 PDF – Important Questions With Answers

Ques. 1] ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता है ?

(A) तुर्की
(B) इटली
(C) इंग्लैण्ड
(D) फ्राँस

Ans ⇒ A

Ques. 2] ‘यंग इटली” की स्थापना किसने की थी ?

(A) मेजिनी ने
(B) काबूर ने
(C) मैरीबाल्डी ने
(D) बिस्मार्क ने

Ans ⇒ A

Ques. 3] अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है।

(A) 8 जनवरी
(B) 8 मार्च
(C) 8 मई
(D) 8 जुलाई

Ans ⇒ B

Ques. 4] ‘अप्रैल थीसिस’ किसने लिखी ?

(A) ट्राटस्की ने
(B) स्टॉलिन ने
(C) लेनिन ने
(D) करेन्सकी ने

Ans ⇒ C

Ques. 5] सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष हुआ ?

(A) 1964 में
(B) 1985 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में

Ans ⇒ D

Ques. 6] अंकोरवाट में किस हिन्दू देवता का मंदिर है ?

(A) विष्णु
(B) शिव
(D) इन्द्र
(C) ब्रह्मा

Ans ⇒ A

Ques. 7] गाँधीजी को महात्मा’ की उपाधि किसने दी ?

(A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(B) एनी बेसेंट
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) अब्दुल कलाम आजाद

Ans ⇒ A

Ques. 8] “पूर्ण स्वराज्य दिवस’ कब मनाया गया था ?

(A) 26 जनवरी 1930
(B) 26 जनवरी 1931
(C) ) 26 जनवरी 1949
(D) 26 जनवरी 1950

Ans ⇒ A

Ques. 9] हीराकुंड परियोजना है।

(A) महानदी नदी पर
(B) गोदावरी नदी पर
(C) कृष्णा नदी पर
(D) चंबल नदी पर

Ans ⇒ A

Ques. 10] गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म किस नगर में हुआ था ?

(A) अमृतसर
(B) पटना
(C) लाहौर
(D) इलाहाबाद

Ans ⇒ B

Ques. 11] ईस्ट इंडिया कम्पनी भारत से अफीम का निर्यात किस देश को करती थी ?

(A) अमेरिका को
(B) चीन को
(C) जापान को
(D) अफगानिस्तान को

Ans ⇒ B

Ques. 12] रूसो किस देश का दार्शनिक था ?

(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) इंग्लैण्ड

Ans ⇒ A

Ques. 13] निम्नलिखित में कौन नवीकरणीय संसाधन है ?

(A) पेट्रोल
(B) कोयला
(C) जल
(D) लौह अयस्क

Ans ⇒ C

Ques. 14] जामनगर तेल शोधक कारखाना किस राज्य में स्थित है ?

(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) असम
(D) तमिलनाडु

Ans ⇒ A

Ques. 15] तारापुर परमाणु विद्युत केन्द्र है ?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान

Ans ⇒ B

Ques. 16] पर्यावरण संरक्षण हेतु पहला विश्व शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) स्टॉकहोम
(B) मास्को
(C) पेरिस
(D) न्यूयार्क

Ans ⇒ A

Ques. 17] 1992 ई में पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) ढाका
(B) कोलम्बो
(C) बीजिंग
(D) रियो डी जनेरियो

Ans ⇒ D

Ques. 18] भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है।

(A) ओडिसा
(B) झारखण्ड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) छत्तीसगढ़

Ans ⇒ B

Ques. 19] भारत में सर्वप्रमुख चावल उत्पादक राज्य है –

(A) प० बंगाल
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल

Ans ⇒ A

Ques. 20] भारत में रेडियो का पहला प्रसारण किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1923
(B) 1939
(C) 1933
(D) 1935

Ans ⇒ A

Ques. 21] भारत में हरित क्रान्ति शुरु हुई

(A) 1965 में
(B) 1966 में
(C) 1967 में
(D) 1968 में

Ans ⇒ B

Ques. 22] सूती कपड़ा उद्योग का कच्चा माल है।

(A) जूट
(B) कपास
(C) रेशम
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ B

Ques. 23] रेशमी वस्त्र उत्पादन का प्रमुख केन्द्र है –

(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) कानपुर
(D) भागलपुर

Ans ⇒ D

Ques. 24] उर्वरक कारखाना अवस्थित है –

(A) बरौनी में
(B) बाँका में
(C) भगवानपुर में
(D) बगहा में

Ans ⇒ A

Ques. 25] रंगभेद की नीति के विरूद्ध आवाज किसने उठायी थी ?

(A) जार्ज डब्ल्यू बुश
(B) मार्टिन लूथर किंग
(C) जार्ज वाशिंगटन
(D) अब्राहम लिंकन

Ans ⇒ B

Class 10 Social Science Question Paper 2023 PDF UP Board

Ques. 26] धर्म को समुदाय का मुख्य आधार मानने वाले व्यक्ति को कहा जाता है –

(A) जातिवादी
(B) साम्प्रदायिक
(C) धर्म निरपेक्ष
(D) आदर्शवादी

Ans ⇒ B

Ques. 27] निम्नलिखित में कौन सा कदम लोकतांत्रिक सुधार की सूचक है ?

(A) अशिक्षा
(B) पंचायती राज
(C) सामाजिक असमानता
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ B

Ques. 28] भारत का योजना आयोग के अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उप राष्ट्रपति “
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें कोई नहीं

Ans ⇒ C

Ques. 29] भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953

Ans ⇒ B

Ques. 30] बिहार में किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है ?

(A) मुजफ्फरपुर
(B) दरभंगा
(C) गया
(D) शिवहर

Ans ⇒ D

Ques. 31] आधुनिक युग की प्रगति का श्रेय मुद्रा को ही है – यह कथन किसका है ?

(A) ट्रेस्कॉट
(B) मार्शल
(C) क्राउथर
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ B

Ques. 32] बंग्लादेश की मुद्रा का नाम क्या है ?

(A) दीनार
(B) रुपया
(C) यूरो
(D) टका

Ans ⇒ D

Ques. 33] भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारम्भ कब हुआ ?

(A) 1900
(B) 1902
(C) 1904
(D) 1905

Ans ⇒ C

Ques. 34] भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?

(A) 15
(B) 19
(C) 21
(D) 25

Ans ⇒ B

Ques. 35] मानव की न्यूनतम आवश्यकता क्या है ?

(A) रोटी कपड़ा और मकान
(B) रोटी, फल और सब्जी
(C) कपड़ा, रोटी और सब्जी
(D) तेल

Ans ⇒ A

Ques. 36] ‘भारत में राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम कब बना था ?

(A) 1960
(B) 1972
(C) 1982
(D) 1990

Ans ⇒ D

Ques. 37] भारत में संविधान सभा का गठन कब हुआ ?

(A) 1946
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1949

Ans ⇒ A

Ques. 38] तेलंगाना राज्य का गठन कब हुआ था ?

(A) 2 जून 2014
(B) 2 जून 2015
(C) 2 जून 2016
(D) 2 जून 2017

Ans ⇒ A

Ques. 39] ‘चिपको आन्दोलन’ की शुरुआत किस राज्य से हुई ?

(A) गुजरात
(B) झारखण्ड
(C) उत्तराखण्ड
(D) राजस्थान

Ans ⇒ C

Ques. 40] “लोकतंत्र का प्राण’ किसे कहा जाता है ?

(A) राजनीतिक दल
(B) सामाजिक दल
(C) धार्मिक दल
(D) नागरिक संगठन

Ans ⇒ A

Ques. 41] निम्नलिखित में से कौन एक राष्ट्रीय दल है ?

(A) जनता दल (यू)
(B) डी. एम. के.
(C) भारतीय जनता पार्टी
(D) लोक जनशक्ति पार्टी

Ans ⇒ C

Ques. 42] भारत में लोकतंत्र की क्या चुनौती है ?

(A) जातिवाद
(B) आतंकवाद
(C) परिवारवाद
(D) इनमें सभी

Ans ⇒ D

Ques. 43] किसने कहा, लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है ?

(A) अरस्तु
(B) रूसो
(C) अब्राहम लिंकन
(D) ग्रीन

Ans ⇒ C

Ques. 44] इनमें कौन पूर्णतः सरकारी सेवा है ?

(A) स्वास्थ्य सेवा
(B) शिक्षा सेवा
(C) सैन्य सेवा
(D) वायुयान सेवा

Ans ⇒ C

Ques. 45] भारत सरकार ने “सूचना का अधिकार” अधिनियम कब पारित किया ?

(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008

Ans ⇒ A

Ques. 46] “सुनामी’ शब्द किस भाषा से लिया गया है ?

(A) स्पेनिश
(B) इंगलिश
(C) चाइनीज
(D) जापानी

Ans ⇒ D

Ques. 47] मलवे के नीचे दबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है ?

(A) हेलीकॉप्टर
(B) दूरबीन
(C) इंफ्रारेड कैमरा
(D) टेलीस्कोप

Ans ⇒ D

Ques. 48] निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?

(A) बम विस्फोट
(B) भूकम्प
(C) युद्ध
(D) रासायनिक दुर्घटनाएँ

Ans ⇒ B

नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 PDF Download कर सकते हैं।

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 pdf

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 PDF Download Link

REPORT THISIf the download link of सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2023 is a copyright material Report This. We will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published.