प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) PDF in Hindi

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) Hindi PDF Download

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) in Hindi PDF download link is given at the bottom of this article. You can direct download PDF of प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) in Hindi for free using the download button.

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) Hindi PDF Summary

Pradhan Mantri Jeevam Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में हर वर्ष नवीनीकरणीय एक वर्ष के कवर तथा किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर की पेशकश की गई है। यह योजना भारतीय जीवन बीमा ननगम (एलआईसी) के माध्यम से पेश/प्रशाससत की जाएगी तथा अन्य जीवन बीमा कम्पनियाँ, आवश्यक मंजूरी के बाद बैंकों को संगगलन कर इसी तरह की शतों पर उत्पाद प्रदान कर सकती है। सहभागी बैंक इस तरह की अन्य किसी भी जीवन बीमा कंपनी को संगगलन कर अपने ग्राहकों हेतु यह योजना लागू कर सकते है। इस पोस्ट में आप प्रधान मंत्री जीवम ज्योति बीमा योजना PDF हिंदी भाषा में डाउनलोड कर सकते हैं।

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना कवरेज के दायरे

सहभागी बैंको के 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी बचत बैंक खाता धारक शासमल होने के हकदार होंगे। यदि, किसी भी व्यक्ति के एक या विभिन्न बैंकों मे कई बचत खाते हो तो ऐसे मामलों में,वह व्यक्ति केवल एक बचत खाते के माध्यम से इस योजना में का लाभ लेने के लिए पात्र होगा। बैंक खाते की आधार कार्ड द्वारा प्राथमिक के.वाई.सी. होगी।

PMJJBY धन राशि और प्रीमियम

इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक को हर साल 330 रूपये का प्रीमियम जमा करना होगा । जो हर साल मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो-डेबिट (Auto Debit) किया जाएगा।इस योजना के अंतर्गत  ईडब्ल्यूएस (EWS) और बीपीएल (BPL) सहित लगभग सभी आय समूहों से जुड़े सभी नागरिको के लिए प्रीमियम की किफायती दर उपलब्ध है | Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत बीमा कवर उसी वर्ष के 1 जून से शुरू होगा और अगले वर्ष 31 मई तक होगा । PMJJBY  में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है ।

  • एलआईसी/बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम- 289/- रुपये
  • बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/एजेंट के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति- 30/- रुपये
  • भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क का प्रतिपूर्ति- 11/- रुपये
  • कुल प्रीमियम (Total Premium)- केवल 330/- रुपये

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Benefits in Hindi

  • इस योजना का लाभ देश के 18 से 50 वर्ष के नागरिक उठा सकते है ।
  • इस योजना के तहत पालिसी धारक की मृत्यु हो जाने के बाद पालिसी धारक के परिवार को इस योजना के तहत पीएमजेजेबीवाई का साल-दर-साल नवीनीकरण किया जा सकता है। इस योजना के सदस्य को 330 रुपए सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होता है । 2 लाख रूपये का जीवन बीमा प्रदान  किया जायेगा ।
  • PMJJBY का लाभ उठाने के लिए आवेदक को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा ।
  • इस योजना के तहत वार्षिक किस्त प्रत्येक वार्षिक कवरेज अवधि के दौरान 31 मई से पहले भुगतान किया जाता है।
  • इस तारीख से पहले अगर वार्षिक किस्त जमा नहीं कराई जा सकी तो पॉलिसी का नवीनीकरण पूरे वार्षिक प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान अपने अच्छे स्वास्थ्य की स्व-घोषणा पत्र के साथ जमा कराने के द्वारा कराया जा सकता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की कुछ मुख्य बातें

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आपको किसी प्रकार की मेडिकल जांच कराने की आवश्यकता नहीं है।
  • पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • PMJJBY की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है।
  • इस योजना को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है।
  • इस योजना के अंतर्गत बीमा की रकम ₹200000 है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई तक है।
  • एंड्राइड करवाने के 45 दिन तक क्लेम नहीं कर सकते। 45 दिन के बाद ही आप क्लेम फाइल कर सकते हैं।

PMJJBY की पात्रता

  • इस योजना के तहत पॉलिसी लेने वाले नागरिको की आयु 18 से 50 वर्ष ही होनी चाहिए ।
  • इस ट्राम प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारक को प्रतिवर्ष 330 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है ।क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वलै धनरशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।
  • सब्सक्राइबर (Subscriber) को हर साल 31 मई या उससे पहले ऑटो डेबिट के समय बैंक खाते में जरूरी बैलेंस बनाए रखना होगा।

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

You may also like:

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना फॉर्म | PMJJBY Application Form
Delhi Ladli Yojana Form PDF / दिल्ली लाड़ली योजना फॉर्म
Chiranjeevi Yojana Rajasthan in Hindi
Indira Awas Yojana List 2022 Bihar
Deen Dayal Antyodaya Yojana Application Form
USTTAD Scheme 2022 Online Application/Registration
आयुष्मान कार्ड | Ayushman Card

Download the Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Hindi PDF / प्रधान मंत्री जीवम ज्योति बीमा योजना हिंदी PDF by click on the link given below.

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) pdf

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) PDF Download Link

REPORT THISIf the download link of प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) is a copyright material Report This. We will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published.