नो बैग डे इन राजस्थान Hindi - Description
नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप नो बैग डे इन राजस्थान PDF प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 अगस्त, 2023 को ‘नो बैग डे’ का विमोचन किया था। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 के लिये ‘अंकुर-प्रवेश’, कक्षा 6 से 8 के लिये ‘दिशा’तथा कक्षा 9 से 12 के लिये ‘क्षितिज-उन्नति’ को अरमाभ किया गया है। “नो बैग डे” का उद्देश्य विद्यार्थियों न केवल समग्र विकास करना है अपितु उनकी अन्तर्निहित क्षमताओं को उनके व्यक्तिव के उत्थान हेतु प्रयोग करना है। आज के समय में बच्चों को मात्र सूचनाएँ दे रहे हैं न की ज्ञान। इस योजना का उद्देश्य अध्ययन के प्रति बालकों की रुचि बढ़ाना तथा उन्हें एक ऐसा वातवरण प्रदान करना है जो बालकों के भावनात्मक विकास में भी सहायता करे। इस योजना में बालकों को सप्ताह में एक दिन स्कूल बैग से मुक्ति दी जाएगी ताकि उनके छोटे – छोटे कंधों से थोड़ा बोझ कम हो सके और वे अन्य रोचक गतिविधियों में सम्मिलित कर सकें।
नो बैग डे इन राजस्थान PDF 2023 Overview
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान’अभियान के लोगो का भी अनावरण किया।
- विदित है कि ‘नो बैग डे’राज्य सरकार द्वारा संचालित एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके समग्र विकास की ओर अग्रसर किया जा रहा है।
- प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार ‘नो बैग डे’के रूप में मनाया जाता है। ऐसा करने वाला राजस्थान देश में एक अग्रणी राज्य है। इसमें विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, तंबाकू के विरुद्ध जानकारी, गुड टच बैड टच संबंधी जागरूकता तथा व्यक्तित्व विकास की महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जाती है।
- स्कूल शिक्षा शासन के सचिव नवीन जैन ने बताया कि ‘सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान’एक अभिनव पहल है। इसके तहत प्रदेश के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ‘गुड टच बैड टच’के संबंध में जागरूक करने तथा ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी।
- आगामी शनिवार (दिनांक 26 अगस्त, 2023) को प्रदेशभर के 65 हज़ार से अधिक राजकीय विद्यालयों में 65 लाख से अधिक विद्यार्थियों को एक साथ इस अभियान के तहत ‘गुड टच बैड टच’की जानकारी दी जाएगी।
नो बैग डे इन राजस्थान pdf 2023 / नो बैग डे एक्टिविटी लिस्ट इन राजस्थान
- पूरे विद्यालय को विभिन्न सदनों में बांटकर सदन वार प्रतियोगिता करवाना।
- देशभक्ति गीत, संगीत क्वीज निबन्ध प्रतियोगिता, आशुभाषण, काव्य पाठन नृत्य गायन इत्यादि कार्य करवाना।
- खेलकूद को बढावा देने हेतु खो-खो, चैस, बैंडमिंडन, वॉलीवाल, बास्केटबॉल, कब्बड़ी इत्यादि भी प्रतियोगिता करवायी जा सकती है।
- स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इस हेतु योगाभ्यास करवाया जा सकता है।
- कक्षा में कक्षाध्यापकों/विषयाध्यापकों द्वारा मौखिक गतिविधियां जैसे कविताएं कहानियां स्पेलिंग पूछना, पहेलिया करवाई जा सकती है।
- नो बैग डे के दिन बच्चों से श्रमदान करवाया जा सकता है जिससे उनमें मेंहनत या काम करने की भावना जागृत हो।
- वृद्वाश्रमों में सेवा के कार्य भी करवाये जा सकते है। वैज्ञानिकों पर फिल्म दिखाकर प्रेरित किया जा सकता है।
- स्वंतत्रता सेनानी, सुधारक एंव महान वैज्ञानिकों पर फिल्म दिखाकर प्रेरित किया जा सकता है।
नो बैग डे इन राजस्थान PDF प्राप्त करने हेतु कृपया नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।