मोहिनी एकादशी व्रत कथा | Mohini Ekadashi Vrat Katha Hindi - Description
नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मोहिनी एकादशी व्रत कथा PDF / Mohini Ekadashi Vrat Katha PDF in Hindi के लिए डाउनलोड लिंक दे रहे हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार हर महीने में दो बार एकादशी तिथि आती है, एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। इस प्रकार पूरे साल में 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं। वैशाख माह में शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी के नाम से जाना जाता है।
एकादशी तिथि के दिन श्रीहरि के साथ लक्ष्मी माता की भी आराधना करें। साथ ही दक्षिणावर्ती शंख का भी पूजन करें। विष्णुजी को पीला रंग बहुत प्रिय है इसलिए आप उन्हें पीले फल, पीले फूल, पीले कपड़े और पीला अनाज अर्पित करें।
मोहिनी एकादशी व्रत कथा PDF | Mohini Ekadashi Vrat Katha PDF in Hindi
धर्मराज युधिष्ठिर कहने लगे कि हे कृष्ण! वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी का क्या नाम है तथा उसकी कथा क्या है? इस व्रत की क्या विधि है, यह सब विस्तारपूर्वक बताइए।
श्रीकृष्ण कहने लगे कि हे धर्मराज! मैं आपसे एक कथा कहता हूँ, जिसे महर्षि वशिष्ठ ने श्री रामचंद्रजी से कही थी। एक समय श्रीराम बोले कि हे गुरुदेव! कोई ऐसा व्रत बताइए, जिससे समस्त पाप और दु:ख का नाश हो जाए। मैंने सीताजी के वियोग में बहुत दु:ख भोगे हैं।
महर्षि वशिष्ठ बोले- हे राम! आपने बहुत सुंदर प्रश्न किया है। आपकी बुद्धि अत्यंत शुद्ध तथा पवित्र है। यद्यपि आपका नाम स्मरण करने से मनुष्य पवित्र और शुद्ध हो जाता है तो भी लोकहित में यह प्रश्न अच्छा है। वैशाख मास में जो एकादशी आती है उसका नाम मोहिनी एकादशी है। इसका व्रत करने से मनुष्य सब पापों तथा दु:खों से छूटकर मोहजाल से मुक्त हो जाता है। मैं इसकी कथा कहता हूँ। ध्यानपूर्वक सुनो।
मोहिनी एकादशी कुछ जगहों पर आज 22 मई, शनिवार को मनाई जा रही हैं वहीं वैष्णव जन कल यानी कि 23 मई को मोहिनी एकादशी का व्रत रखेंगे क्योंकि उदया तिथि 23 मई को ही है। मोहिनी एकादशी पर भक्त भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करे।
मोहिनी एकादशी पूजा विधि
- शाम को भक्त कथा का पाठ करेंगे।
- मान्यताओं के अनुसार, मोहिनी एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु ने मोहिनी का वेष धारण किया था ताकि वो असुरों से अमृत कलश लेकर देवताओं को दे सकें। यही कारण है कि यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित मानी जाती है।
मोहिनी एकादशी व्रत कथा और पूजा विधि दूसरी भाषाओं में पढ़े
Mohini Ekadashi Vrat Katha in English
Mohini Ekadashi Vrat Katha in Kannada
Download the मोहिनी एकादशी व्रत कथा PDF / Mohini Ekadashi Vrat Katha PDF in Hindi by click on the link given below.