महामृत्युंजय मंत्र PDF | Mahamrityunjay Mantra Hindi PDF Summary
Dear readers, here we are presenting महामृत्युंजय मंत्र PDF / Mahamrityunjay Mantra PDF in Hindi to all of you. Mahamrityunjay Mantra is one of the best Vedic Mantras that has been described in the Hindu holy scriptures. If you are suffering from any chronic disease then you should also recite it. In Hinduism, this mantra is called the life protector and Mahamoksha mantra.
It is believed that the person who pleases Lord Shiva with the Mahamrityunjaya mantra is afraid of death. There are many people who are looking for the complete Mahamrityunjay Mantra which is rarely available on the internet because people consider the available mantra as a complete one but it is not the proper one. You should recite Mahamrityunjay Mantra daily or every Monday.
महामृत्युंजय मंत्र PDF / Mahamrityunjay Mantra PDF
।। ॐ ह्रौं जूं स: । ॐ भूर्भुव: स्व: ।।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।
ॐ स्व: भुव: भू: ॐ । स: जूं ह्रौं ॐ ।।
महामृत्युंजय मंत्र जाप के लाभ / Mahamrityunjay Mantra Benefits in Hindi
मान्यतानुसार कहा जाता है कि यदि इस मंत्र का जाप यदि एक निश्चित संख्या में किया जाए तो बड़े से बड़ा असाध्य रोग भी टल जाता है। इस मंत्र के विषय में पौराणिक मान्यता है कि इसके जाप से मृत्यु का संकट भी टल जाता है। किसी की कुंडली में यदि मृत्यु का योग बने तो महामृत्युंजय मंत्र के जाप का उपाय बताया जाता है। मान्यता अनुसार इसके जाप से मनुष्य को लंबी आयु प्राप्त होती है। सावन के माह में इस मंत्र का जाप करना बहुत ही शुभफलदायी रहता है। भगवान शिव की कृपा से यमराज भी ऐसे व्यक्ति को कोई कष्ट नहीं देते हैं।