लक्ष्मी जी की आरती | Laxmi Aarti Hindi - Description
दोस्तों यहाँ हमने आपके लिए लक्ष्मी जी की Laxmi Aarti Hindi PDF / लक्ष्मी जी की आरती हिंदी पीडीएफ अपलोड किया है। माता लक्ष्मी जी की आरती करने से माता आपके सारे दुखों को मिटा देती हैं तथा आपको आजीवन खुशाल जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं। श्री लक्ष्मी हिन्दू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। वह भगवान विष्णु जी की पत्नी हैं। मां पार्वती और सरस्वती के साथ, वह त्रिदेवियोँ मे से एक हैं और धन, सम्पदा, शांति और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं। दीपावली के त्योहार में उनकी गणेश जी के साथ पूजा की जाती है। जिसका उल्लेख सबसे पहले ऋग्वेद के श्री सूक्त में मिलता है। इस पोस्ट में आप बड़ी आसानी से Laxmi Aarti Hindi PDF / लक्ष्मी जी की आरती हिंदी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
सिद्ध लक्ष्मी स्तोत्र के नियमपूर्वक पठन से माँ लक्ष्मी जी अपने भक्तों पर विशेष कृपा करती है। श्री महालक्ष्मी कवच भक्तों के जीवन से सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। महालक्ष्मी अष्टकम तथा श्री लक्ष्मी चालीसा को सच्चे मन से पढने वाले भक्तजनों पर लक्ष्मी माता खूब धनवर्षा करती हैं। माँ लक्ष्मी का श्रद्धापूर्वक ध्यान कर के श्री महालक्ष्मी सुप्रभातम का पाठ करना चाहिए। जीवन में सभी प्रकार के भौतिक सुखों को प्राप्त करने के लिए कोजागिरी पौर्णिमा का व्रत करना चाहिए साथ ही कोजागिरी पौर्णिमा व्रत कथा भी अवश्य सुननी चाहिए। श्री लक्ष्मी सहस्रनाम स्तोत्र तथा श्री महालक्ष्मी स्तोत्र को निरंतर पढने से आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
Laxmi Aarti Hindi PDF / लक्ष्मी जी की आरती हिंदी पीडीएफ
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन * सेवत हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत,
मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2
लक्ष्मी आरती पूजा विधि
- शुक्रवार के दिन नारायण पाठ करें और मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।
- मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करें।
- शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनें, लाल रंग शुभ माना जाता है।
- चावल की पोटली बनाकर हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम: का पांच माला जाप करें. फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें, मां की कृपा बनी रहेगी ।
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान लगाना चाहिए. लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव आपके घर में बनी रहेगी।
You may also like:
Margashirsha Mahalaxmi Vrat Katha PDF in Hindi | मार्गशीर्ष महालक्ष्मी व्रत कथा
महालक्ष्मी मंत्र PDF | Mahalaxmi Mantra PDF in Hindi
अनघा लक्ष्मी व्रत कथा | Anagha Laxmi Vrat Katha
महालक्ष्मी व्रत कथा | Mahalaxmi Vrat Katha in Hindi
वैभव लक्ष्मी व्रत कथा | Vaibhav Laxmi Vrat Katha in Hindi
श्री लक्ष्मी पूजन विधि | Diwali Laxmi Puja Vidhi in Hindi
Jay Adhya Shakti Aarti Lyrics in English
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप Laxmi Aarti Hindi PDF / लक्ष्मी जी की आरती हिंदी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।