कर्क संक्रांति पूजा विधि | Karka Sankranti Puja Vidhi Hindi PDF Summary
Dear readers, here we are offering Karka Sankranti Puja Vidhi PDF to all of you. The festival of Karka Sankranti is on Saturday, July 16. When the Sun enters a zodiac, then that date is known as Sankranti. On July 16, the Sun is going to move from Gemini to Cancer, hence this date is being called Karka Sankranti. The Sun enters all the 12 zodiac signs, thus making a total of 12 Sankranti in a year.
Among them, Makar and Cancer Sankranti have special significance. Performing worship, chanting, and charity, etc. on Karka Sankranti is considered particularly fruitful. Along with this, all the defects are removed by the worship done on this day and the auspicious results of the planets and constellations are obtained.
कर्क संक्रांति पूजा विधि PDF / Karka Sankranti Puja Vidhi PDF in Hindi
- कर्क संक्रांति के दिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान व ध्यान करने के उपरांत व्रत का संकल्प ग्रहण करें।
- यदि संभव हो तो इस दिन किसी पवित्र नदी, तलाब या जल कुंड में स्नान करें अन्यथा जल में गंगाजल डालकर स्नान करें।
- स्नान आदि से निवृत होने के पश्चात सूर्योदय के समय पूर्व दिशा की ओर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें।
- अर्घ्य हेतु एक तांबे के लोटे में शुद्ध जल लें और उसमें तिल व गुड़हल का पुष्प मिलाकर सूर्यदेव को अर्पित करें।
- अब आदित्य हृदय स्तोत्र, सूर्य चालीसा और सूर्य मंत्रों का यथाशक्ति जप करें।
- इस दिन सूर्य देव के साथ भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा का भी विशेष महत्व है अतः आप इन दोनों देवों का भी श्रद्धा अनुसार पूजन करें।
- पूजन सम्पन्न होने पर किसी सुपात्र को सामर्थ्य अनुसार दान करें।
You can download Karka Sankranti Puja Vidhi PDF by clicking on thr following download button.