काली माँ की आरती PDF | Kali Mata Ki Aarti Hindi PDF Summary
नमस्कार मित्रों, आज इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के लिए काली माता की आरती PDF / Kali Mata Ki Aarti PDF Download करने के लिए हिन्दी भाषा में प्रदान करने जा रहे हैं। माँ काली आरती लिरिक्स pdf को प्राप्त करके आप माता काली जी की आरती करके काली माँ को आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि प्रत्येक देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए पूजा के पश्चात आरती करना भी अत्यंत आवश्यक होता है।
यदि पूजा के पश्चात आरती नहीं करते तो पूजा का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता है। इसीलिए काली माँ की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए भक्तों को सुबह स्नान करने के पश्चात देवी काली माँ की मूर्ति या चित्र के सामने काली माँ की आरती श्रद्धा-भक्ति से करनी चाहिए। इसके प्रभाव को अधिक करने के लिए व्यक्ति को सर्वप्रथम काली माँ की आरती का मतलब हिंदी में अवश्य समझ लेना चाहिए।
हमारे इस लेख में हमने आप सभी भक्तों की सुविधा हेतु kali mata aarti pdf प्रारूप में फ्री में प्रदान की है। इसे प्राप्त करके आप काली माँ की आरती प्रतिदिन कर सकते हैं। यदि आप इस आरती को किसी कारणवश प्रतिदिन करने में असमर्थ हैं तो केवल नवरात्रि के नौ दिनों तक ही इस आरती का गायन माँ काली जी के सामने करके अपने जीवन में काली माता जी का असीम आशीर्वाद शीघ्र ही प्राप्त कर सकते हैं।
काली माता की आरती PDF | Kali Mata Aarti (Lyrics) in Hindi PDF
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली।
तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती॥
तेरे भक्त जनों पे माता, भीर पड़ी है भारी।
दानव दल पर टूट पड़ो माँ, करके सिंह सवारी॥
सौ सौ सिंहों से तु बलशाली, अष्ट भुजाओं वाली।
दुखिंयों के दुखडें निवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती॥
माँ बेटे का है इस जग में, बड़ा ही निर्मल नाता।
पूत कपूत सूने हैं पर, माता ना सुनी कुमाता॥
सब पर करुणा दरसाने वाली, अमृत बरसाने वाली।
दुखियों के दुखड़े निवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती॥
नहीं मांगते धन और दौलत, न चाँदी न सोना।
हम तो मांगे माँ तेरे मन में, इक छोटा सा कोना॥
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली।
सतियों के सत को संवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती॥
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली।
तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती॥
काली माता की आरती डाउनलोड PDF / Kali Mata Ki Aarti PDF Download करने के लिए नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।