जय जानकी नाथा आरती | Shri Janki Nath Ji Ki Aarti Hindi - Description
नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप जय जानकी नाथा आरती PDF / Shri Janki Nath Ji Ki Aarti PDF Hindi में प्राप्त कर सकते हैं। जय श्री जानकी नाथा आरती भगवान श्री सीता राम जी को समर्पित अत्यधिक मधुर एवं प्रभावशाली आरती है जिसके भक्तिपूर्वक गायन से प्रभु की असीम अनुकम्पा प्राप्त होती है।
यदि आप भगवान श्री राम जी एवं माता सीता जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन शुद्ध घी का दीप प्रज्वलित करके मर्यादा पुरोषोत्तम भगवान श्री राम जी के समक्ष पूजन सम्पन्न करने के उपरान्त इस श्री जय जानकी नाथा आरती का गायन श्रद्धापूर्वक करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख – शांति वास होगा।
जय जानकी नाथा आरती PDF / Jai Janki Natha Aarti Lyrics in Hindi PDF
ॐ जय जानकीनाथा, जय श्री रघुनाथा ।
दोउ कर जोरें बिनवौं, प्रभु! सुनिये बाता
॥ ॐ जय..॥
तुम रघुनाथ हमारे, प्राण पिता माता ।
तुम ही सज्जन-संगी, भक्ति मुक्ति दाता
॥ ॐ जय..॥
लख चौरासी काटो, मेटो यम त्रासा ।
निशदिन प्रभु मोहि रखिये, अपने ही पासा
॥ ॐ जय..॥
राम भरत लछिमन, सँग शत्रुहन भैया ।
जगमग ज्योति विराजै, शोभा अति लहिया
॥ ॐ जय..॥
हनुमत नाद बजावत, नेवर झमकाता ।
स्वर्णथाल कर आरती, करत कौशल्या माता
॥ ॐ जय..॥
सुभग मुकुट सिर, धनु सर, कर शोभा भारी ।
मनीराम दर्शन करि, पल-पल बलिहारी
॥ ॐ जय..॥
जय जानकिनाथा, हो प्रभु जय श्री रघुनाथा ।
हो प्रभु जय सीता माता, हो प्रभु जय लक्ष्मण भ्राता
॥ ॐ जय..॥
हो प्रभु जय चारौं भ्राता, हो प्रभु जय हनुमत दासा ।
दोउ कर जोड़े विनवौं, प्रभु मेरी सुनो बाता
॥ ॐ जय..॥
जय जानकी नाथा आरती PDF download करने हेतु कृपया नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।