इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म | Indira Gandhi Credit Card Yojana Form Hindi PDF Summary
नमस्कार दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम आपको इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म PDF / Indira Gandhi Credit Card Yojana Form PDF in Hindi के लिए डाउनलोड लिंक दे रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार छोटे व्यापारियों को आसान किश्तों पर लोन उपलब्ध कराएगी। सरकार ने इस योजना की शुरुआत गांव में रोजगार बढ़ाने के लिए की है। इस योजना का शुभ आरंभ राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया हैं। इस योजना के माध्यम से कोरोना काल में बेरोजगार हुए छोटे व्यापारियों व असंगठित क्षेत्रों से जुड़े नागरिकों को को मदद मिलेगी। इस योजना के तहत सरकार छोटे छोटे व्यापारियों व असंगठित क्षेत्रों से जुड़े नागरिकों 50,000 रुपये का ब्याज मुक्त लोन देगी।
इस योजना एक वर्ष के लिए लागू रहेगी लाभार्थी एक वर्ष के लिए अधिकतम के 50000/- रू. का ऋण ले सकता है जिसके लिए किसी भी तरह की गारन्टी की आवश्यकता नहीं होगी। ऋण लाभार्थियों के लिए ब्याज मुक्त होगा। लाभार्थी क्रेडिट कार्ड / एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड से 50000/-रूपये तक की राशि आवश्यकतानुसार दिनांक 31.03.2022 तक एक से अधिक किश्तों में आहरित कर सकेगा।
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म PDF | Indira Gandhi Credit Card Yojana Form PDF – Overview
योजना का नाम | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना |
किसने आरंभ की | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
उद्देश्य | ऋण उपलब्ध करवाना |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च की जाएगी |
साल | 2021 |
ऋण की राशि | ₹50000 |
राज्य | राजस्थान |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/एप |
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म PDF – पात्रता
- गलियों में काम कर रहे व्यापारी जिन्हें स्थानीय शहरी संकाय द्वारा विक्रय हेतु प्रमाण-पत्र अथवा पहचान पत्र दिया गया है।
- ऐसे विक्रेता जिन्हें सर्वे के दौरान चयन किया गया था परन्तु किसी कारण से प्रमाण पत्र अथवा पहचान पत्र जारी नहीं किया जा सका।
- ऐसे व्यापारी जो स्थानीय शहरी संकाय द्वारा किए गए सर्वे में छूट गए थे अथवा जिन्होंने सर्वे के बाद व्यापार प्रारम्भ किया है लेकिन उन्हें स्थानिय शहरी निकाय द्वारा सिफारिश पत्र दिया गया है।
- 18 से 40 वर्ष के युवा जो कि निम्न सेवा क्षेत्रों में कार्यरत है : जैसे हेयर ड्रेसर रिक्शावाला, साईकिल रिक्शा / ऑटो रिक्शा कुम्हार खाती, मोची मिस्त्री, दर्जी, धोबी, रंग-पेंट करने वाले, नल-बिजली मिस्त्री बुनाई वाले साईकिल एवं मोटर साइकिल के मिस्त्री व अन्य सेवाओं में कार्यरत लोग जिन्हें स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर जिला कलक्टर महोदय द्वारा चिन्हित एवं सम्मिलित किया गया है।
- ऐसे बेरोजगार युवा जो कि जिला रोजगार केन्द्रों में पंजिकृत है तथा राजस्थान के निवासी है व जिन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है।
- आवेदक जिसकी मासिक आय 15000/- रू. से कम है तथा कुल पारिवारिक मासिक आय 50000/-रू. से कम है पात्र होगे।
- शहरी निकाय द्वारा जिन छोटे व्यापारियों को पहचान पत्र या प्रमाण पत्र मिला है वो भी इस योजना के पात्र हो सकते हैं।
Indira Gandhi Credit Card Yojana Form 2022 PDF – अनलाइन आवेदन कैसे करें
- इस योजना के लिए केवल अनलाइन या फिर एण्ड्रायड ऐप के माध्यम आवेदन कर सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार का PDF फॉर्म नहीं है।
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन केवल वेब पोर्टल अथवा एण्ड्रायड ऐप के माध्यम से किए गए ऋण संबंधित आवेदन ही स्वीकार किए जाएगे।
- इस संबंध में लाभार्थी ई-मित्र कियोस्क से भी सहायता ले सकेंगे। इसके अलावा आवेदकों को मार्गदर्शन करने के लिए एवं शिकायत निवारण करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग के स्तर पर एक हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी।
You may also like:
पालनहार योजना फॉर्म | Palanhar Yojana Form
राजस्थान पालनहार योजना फॉर्म | Rajasthan Palanhar Yojana Form
अटल पेंशन योजना फॉर्म | Atal Pension Yojana Form
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फॉर्म | PM Kisan Samman Nidhi Form
हरियाणा फ्री टैबलेट योजना 2021 फॉर्म | Haryana Free Tablet Yojana 2021 Registration Form
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फॉर्म | PMSBY Application Form
उज्ज्वला योजना फॉर्म 2022 PDF / Ujjwala Yojana Form 2022
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म PDF / Indira Gandhi Credit Card Yojana Form PDF in Hindi मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।
Sir mera loan nai hua he mene 6 mahine pahle appply kiya tha