15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में | Independence Day Speech PDF in Hindi

15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में | Independence Day Speech Hindi PDF Download

15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में | Independence Day Speech in Hindi PDF download link is given at the bottom of this article. You can direct download PDF of 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में | Independence Day Speech in Hindi for free using the download button.

15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में | Independence Day Speech Hindi PDF Summary

नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में PDF / Independence Day Speech PDF in Hindi के लिए डाउनलोड लिंक दे रहे हैं। 15 अगस्त का त्योहार सभी त्योहारों की तरह साल में एक बार आता है लेकिन 15 अगस्त के त्यौहार की बात ही कुछ ओर है। 15 अगस्त के दिन सभी बच्चों बड़ों में एक अलग तरह का उत्साह होता है। 15 अगस्त के दिन अलग अलग राज्यों में अपनी तरह से स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाता है। 15 अगस्त के दिन लोगों में देशभक्ति की भावना फिर से जाग उठती है। इस पोस्ट से आप बड़ी आसानी से सिर्फ एक क्लिक में 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में 2022 PDF / 15 August Speech in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
भारत में भारतीय स्वतंत्रता दिवस के लिए भाषण बोला जाता है। 15 August Speech in Hindi को किसी भी समारोह में बोला जाता है इसलिए आपकी जरूरत को समझते हुए मैं आज आपके लिए Best Speech on Independence Day In Hindi लेकर आया हूँ।

15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में PDF | Independence Day Speech PDF in Hindi

मेरे प्रधानाचार्य जी, अध्यापकगण, सभी अतिथिगण और मेरे प्यारे सह पाठियों मेरा आपको स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्र भारत की स्वतंत्र सुबह का नमस्कार।
आज बड़ा ही शुभ अवसर है और मुझे आप सभी के सामने 15 अगस्त के लिए कुछ वाक्य बोलने का महत्वपूर्ण अवसर मिला है।
भारतीय त्योहारों में ये दिन सबसे अनोखा होता है। 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी। भारत में प्रत्येक नागरिक स्वतंत्रता दिवस के दिन गीत, नाट्य करना पतंगे उड़ना ये भारत का भारतीय त्योहार हो जाता हैं। इस दिन कोई जात धर्म बीच में नहीं आता। सभी भारतीय इस त्यौहार को अपनी पसंद की तरह मनाते है। बच्चे तो पतंगे उड़ाने में व्यस्त रहते है।
भारत की आजादी के लिए भारत ने बहुत कीमत चुकाई थी। आज भी भारत में कहीं न कहीं भ्रष्टाचार ने अपने पैर फंसा लिया है। इस भ्रष्टाचार के चलते हमारा भारत जो की उन्नति की राह पर है ठीक तरह से उन्नति कर पा रहा है। भारत की आजादी के लिए न जाने कितने सैनिकों ने अपनी जान की आहुति दी थी। उनकी बस यही तमन्ना थी की हमारा भारत आजादी से जिये हमारे भारत में प्रत्येक बच्चा किसी की गुलामी न करे। बच्चे के गुलामी करने से भारत में कभी उन्नति नहीं आएगी।
धन्यवाद…!

15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में 2022 PDF | 15 August Speech in Hindi PDF

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मैं यहाँ उपस्थित सभी सम्मानित अतिथिगण, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे सहपाठी भाई-बहनों का स्वागत करता हूँ।
स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर सबसे पहले मैं सबसे पहले कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को शुभकामनाएँ देना चाहूंगा/चाहूंगी। यह बड़े की हर्ष का विषय है की आज हमारा देश आजादी की 76वीं वर्षगाँठ मनाने जा रहा है। आज के 76 वर्ष पूर्व 15 अगस्त सन 1947 को हमारा देश अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त हुआ था। आजादी के इस आंदोलन के दौरान हमारे महापुरुषों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था परन्तु देश की आजादी का सपना आँखों में सँजोये उन्होंने हर मुश्किलों का सामना किया और देश को आजाद करने के लिए अपना सर्वश्व न्योछावर कर दिया। महापुरुषों की स्मृति और बलिदान को याद करते हुए मैं चंद पंक्तियाँ आपके सामने प्रस्तुत करना चाहूंगा/चाहूंगी।

फांसी चढ़ गए और सीने और गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते है ,
जो मिट गए देश पर,
हम शहीदों को प्रणाम करते है।

आजादी का यह संघर्ष वास्तव में बहुत मुश्किलों से भरा था परन्तु हमारे महापुरुषों ने अपने निजी स्वार्थ को दरकिनार करते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा और देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने सर्वश्व अर्पित कर दिया। हमारे देश के नागरिको के संघर्ष का ही परिणाम रहा की आखिरकार 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजो की इस देश को छोड़ कर जाना पड़ा और हमारा देश पूर्ण रूप से स्वाधीन हो गया।
आज हमारी आजादी की 76वीं वर्षगाँठ है और इतने वर्षो में वास्तव में हमारे देश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय तरक्की की है। चाहे विज्ञान हो या उद्योग, अंतरिक्ष हो या प्रौद्योगिकी, कृषि हो या व्यापार हर क्षेत्र में हमारे देश ने प्रगति की मिशाल कायम की है। आज दुनिया भारत की घरेलू और विदेश नीति का लोहा मानता है और सभी प्रमुख मामलों के लिए पूरी दुनिया हमे उम्मीद भरी नजरो से देखती है।
हालांकि आजादी के समय हमारे महापुरुषों ने जिस भारत का सपना देखा था उसमे हम कुछ लक्ष्यों को पूरा करने में असफल भी हुए है। अशिक्षा, निर्धनता, स्वास्थ्य प्रणाली, स्त्रियों की दशा और सांप्रदायिक सौहार्द जैसे विषयों पर काम करके हमे अपने देश को और भी मजबूत बनाना है। आज भी हमे देश के लिए कई क्षेत्रों में सुधार के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हम सभी का दायित्व है की हम अपनी इस अमूल्य आजादी की रक्षा करते हुए अपने महापुरुषों के जीवनमूल्यों का पालन करें और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने हेतु निरंतर कार्यरत रहें। इसी के साथ इन पंक्तियों के साथ मैं अपने भाषण को पूरा करना चाहूंगा/चाहूँगी।

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम,पुराना, वो भारत देश हमारा हैं।
जय हिन्द। जय भारत

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में PDF / Independence Day Speech PDF in Hindi मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में | Independence Day Speech pdf

15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में | Independence Day Speech PDF Download Link

REPORT THISIf the download link of 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में | Independence Day Speech PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में | Independence Day Speech is a copyright material Report This. We will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published.