गणेश विसर्जन पूजा विधि मंत्र | Ganesh Visarjan Puja Vidhi Hindi PDF Summary
नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप गणेश विसर्जन पूजा विधि मंत्र PDF / Ganesh Visarjan Puja Vidhi PDF in Hindi भाषा में प्राप्त कर सकते हैं। हिन्दू धर्म में गणेश भगवान को सर्वाधिक महत्वपूर्ण देवों में सेर एक माना जाता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार गणेश जी को प्रथमपूज्य माना जाता है। अतः किसी भी देवता के पूजन से पूर्व उनका पूजन किया जाना चाहिए।
अनेक स्थानों पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी के भक्त १० दिनों तक उनकी सेवा पूजा करने के पश्चात उनका विसर्जन आदि के साथ पूजन सम्पन्न करते हैं। गणेश उत्सव सम्पूर्ण भारत में बढ़ी धूम – धाम से मनाया जाता है। हमने पूर्व में आप अभी को गणेश चतुर्थी पूजा विधि के बारे मने बताया था और आज इस लेख में आप जानेंगे की विधि – विधान से गणेश विसर्जन कैसे किया जाता है।
गणपति स्थापना हो अथवा गणपति विसर्जन दोनों ही पूर्ण श्रद्धा से करना चाहिए अन्यथा इसका पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है। आप प्रस्तुत विधि के अनुसार ही गणेश विसर्जन करें इसके परिणास्वरूप श्री गणेश जी जाते – जाते आपके घर से समस्त विघ्न – बाधाओं तथा संकटों को भी हर ले जायेंगे। तो आयी देखते हैं क्या है गणेश विसर्जन की पूजा विधि।
गणेश विसर्जन पूजा विधि मंत्र PDF / Ganesh Visarjan Puja Vidhi Hindi PDF
- भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जित करने से पहले एक लकड़ी की पटरी पर गंगाजल डालकर उस पर घर की महिलाएं स्वास्तिक बनाएं।
- अब पटरी पर अक्षत डालकर उसपर गुलाबी, पीला या लाल रंग का कपड़ा बिछा दें।
- कपड़ा बिछाने के बाद उस स्थान पर बप्पा की प्रतिमा रख दें।
- बप्पा को पटरी पर स्थापित करने के बाद उस पर फूल, फल और मोदक का भोग लगाएं।
- गणेश जी को विदा करने से पहले प्रतिमा की विधिवत पूजा करें।
- बप्पा को नए वस्त्र पहनाएं।
- बाद में एक रेशमी कपड़े में मोदक, पैसा, दूर्वा घास और सुपारी को रखकर बांध दे और उस पोटली को बप्पा की प्रतिमा के पास रख दें।
- अब घर के सभी सदस्य एक साथ बप्पा की आरती करते हुए बप्पा मोरिया रे, बप्पा मोरिया रे की जयकार लगाएं।
- बाद में सभी लोग एक साथ हाथ जोड़कर बप्पा की प्रतिमा के सामने उनसे क्षमा मांगे। भगवान के सामने कहें, कि अगर इस पूजा में हमसे कोई भी गलती हो गई हो, तो हे प्रभु उसे क्षमा करना।
- अब बप्पा की मूर्ति विसर्जन करने के लिए ले जाए। ध्यान रखें कि विसर्जन करते समय बप्पा की प्रतिमा से निकले अन्य चीज इधर-उधर नहीं गिरने। उसे भी मान-सम्मान के साथ जल में प्रवाह कर दें।
गणेश विसर्जन पूजा मुहूर्त / Ganesh Visarjan Puja Muhurt
अनन्त चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन रविवार, सितम्बर 19, 2021 को
गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 07:40 ए एम से 12:15 पी एम
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 01:46 पी एम से 03:18 पी एम
सायाह्न मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 06:21 पी एम से 10:46 पी एम
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 01:43 ए एम से 03:12 ए एम, सितम्बर 20
उषाकाल मुहूर्त (शुभ) – 04:40 ए एम से 06:08 ए एम, सितम्बर 20
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – सितम्बर 19, 2021 को 05:59 ए एम बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त – सितम्बर 20, 2021 को 05:28 ए एम बजे
गणेश विसर्जन पूजा मंत्र / Ganehs Visarjan Puja Mantra PDF
यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च ॥
You can download Ganesh Visarjan Puja Vidhi PDF by clicking on the following download button.