जल संसाधन पर निबंध | Essay on Water Conservation PDF in Hindi

जल संसाधन पर निबंध | Essay on Water Conservation Hindi PDF Download

जल संसाधन पर निबंध | Essay on Water Conservation in Hindi PDF download link is given at the bottom of this article. You can direct download PDF of जल संसाधन पर निबंध | Essay on Water Conservation in Hindi for free using the download button.

Tags:

जल संसाधन पर निबंध | Essay on Water Conservation Hindi PDF Summary

नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जल संसाधन पर निबंध PDF / Essay on Water Conservation PDF in Hindi के लिए डाउनलोड लिंक दे रहे हैं। जल जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसीलिए पानी को बचाना हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसी बात को लेकर आज pdffile आप सभी विद्यार्थियों के लिए जल सरंक्षण पर निबंध लेकर आए हैं। यह निबंध सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसे पढ़कर विद्यार्थियों को यह अवश्य ही पता चल जाएगा कि जल संरक्षण कैसे किया जाता है। इस पोस्ट से आप बड़ी आसानी से सिर्फ एक क्लिक में Water Conservation Essay PDF in Hindi डाउनलोड कर सकते हैं।
पृथ्वी का अधिकतम भाग जल से घिरा हुआ है पर इसमें से उपयोग करने के लिए पानी बहुत ही कम है इसलिए जल का संरक्षण बहुत ही जरूरी है और इस विषय पर विभिन्न परीक्षाओं में जल संरक्षण पर निबंध छे जाते हैं।

जल संसाधन पर निबंध PDF | Essay on Water Conservation PDF in Hindi – Key Points

  • सभी को अपनी खुद की जिम्मेदारी को समझना चाहिये और पानी और भोजन पकाने के अलावा पानी के अधिक उपयोग से बचना चाहिये।
  • अगर धीरे-धीरे हम सभी लोग गार्डन को पानी देने से, शौच में पानी डालने से, साफ-सफाई आदि के लिये पानी की बचत करने लगेगें, प्रति अधिक पानी का बचत संभव होगी।
  • हमें बरसात के पानी को शौच, लाँड्री, पौधौ को पानी आदि के उद्देश्य लिये बचाना चाहिये।
  • हमें बरसात के पानी को पीने और भोजन पकाने के लिये एकत्रित करना चाहिये।
  • हमें अपने कपड़ों को केवल धोने की मशीन में धोना चाहिये जब उसमें अपनी पूरी क्षमता तक कपड़े हो जाएँ। इस तरीके से, हम 4500लीटर पानी के साथ ही बिजली भी प्रति महीने बचा लेंगे।
  • फुहारे से नहाने के बजाय बाल्टी और मग का प्रयोग करें जो प्रति वर्ष 150 से 200लीटर पानी बचायेगा।
  • हमें हर इस्तेमाल के बाद अपने नल को ठीक से बंद करना चाहिये जो 200 लीटर पानी हर महीने बचायेगा।
  • होली त्योहार के दौरान पानी के अत्यधिक इस्तेमाल को कम करने के लिये सूखी और सुरक्षित को बढ़ावा देना चाहिये।
  • जल बर्बादी से हमें खुद को बचाने के लिये अपने जीने के लिये जल की एक-एक बूंद के लिये रोज संघर्ष कर रहे लोगों की खबरों के बारे में हमें जागरुक रहना चाहिये।
  • जागरुकता फैलाने के लिये हमें जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिये।
  • गर्मी के मौसम में कूलर में अधिक पानी बर्बाद न होने दें, केवल जरुरत भर का ही इस्तेमाल करें।
  • हमें पाइप के द्वारा लॉन, घर या सड़कों पर पानी डालकर नष्ट नहीं करना चाहिये।
  • पौधारोपण को वर्षा ऋतु में लगाने के लिये प्रेरित करें जिससे पौधों को प्राकृतिक रुप से पानी मिलें।
  • हमें अपने हाथ, फल, सब्जी आदि को खुले हुए नल के बजाय पानी के बर्तन से धोने की आदत बनानी चाहिये।
  • हमें दोपहर के 11 बजे से 4 बजे तक पौधों को पानी देने से बचना चाहिये क्योंकि उस समय उनका वाष्पीकरण हो जाता है। सुबह या शाम के समय पानी देने से पौधे पानी को अच्छे से सोखते हैं।
  • हमें पौधरोपण को बढ़ावा देना चाहिये जो सुखा सहनीय हो।
  • हमें पारिवारिक सदस्यों, बच्चों, मित्रों, पड़ोसियों और सह-कर्मचारियों को सकारात्मक परिणाम पाने के लिये अपने अंत तक यही प्रक्रिया अपनाने या करने के लिये प्रेरित करना चाहिये।

Conservation Essay PDF in Hindi – जल को कैसे बचायें

  • लोगों को अपने बागान या उद्यान में तभी पानी देना चाहिये जब उन्हें इसकी जरुरत हो।
  • पाइप से पानी देने के बजाय फुहारे से देना अधिक बेहतर होगा जो प्रति आपके कई गैलन पानी को बचायेगा।
  • पानी को बचाने के लिये सूखा अवरोधी पौधा लगाना अच्छा तरीका है।
  • पानी के रिसाव को बचाने के लिये पाइपलाइन और नलों के जोड़ ठीक से लगा होना चाहिये जो प्रतिदिन आपके लगभग 20 गैलन पानी को बचाता है।
  • कार को धोने के लिये पाइप की जगह बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें जो हर आपके 150 गैलन पानी को बचा सकता है।
  • फुहारे के तेज बहाव के लिये अवरोधक लगाएँ जो आपके पानी को बचायेगा।
  • पूरी तरह से भरी हुई कपड़े धोने की मशीन और बर्तन धोने की मशीन का प्रयोग करें जो प्रति महीने लगभग 300 से 800 गैलन पानी बचा सकता है।
  • प्रति दिन अधिक पानी को बचाने के लिये शौच के समय कम पानी का इस्तेमाल करें।
  • हमें फलों और सब्जियों को खुले नल के बजाय भरे हुए पानी के बर्तन में धोना चाहिये।
  • बरसात के पानी को जमा करना शौच, उद्यानों को पानी देने आदि के लिये एक अच्छा उपाय है जिससे स्वच्छ जल को पीने और भोजन पकाने के उद्देश्य के लिये बचाया जा सकता है।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप जल संसाधन पर निबंध PDF / Essay on Water Conservation PDF in Hindi मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

जल संसाधन पर निबंध | Essay on Water Conservation pdf

जल संसाधन पर निबंध | Essay on Water Conservation PDF Download Link

REPORT THISIf the download link of जल संसाधन पर निबंध | Essay on Water Conservation PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If जल संसाधन पर निबंध | Essay on Water Conservation is a copyright material Report This. We will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published.