दशहरा पूजा विधि | Dussehra Puja Vidhi Hindi PDF Summary
दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं दशहरा पूजा विधि PDF / Dussehra Puja Vidhi PDF in Hindi इस लेख के द्वारा आप दशहरा पूजन विधि के बारे में जान सकते हैं। दशहरा यानि विजयदशमी के दिन भगवान राम, मां दुर्गा, मां सरस्वती, भगवान गणेश और हनुमान जी पूजा की जाती है। इस पूजा के द्वारा यह समस्त देव प्रसन्न होते हैं तथा अपनी शक्तियों से घर – परिवार की रक्षा करते हैं।
इस दिन गाय के गोबर से दस गोले बनाए जाते हैं जिन्हें कंडे भी कहते हैं, जिनका उपयोग पूजन में किया जाता है तथा इन कंडों में नवरात्रि के दिन बोये गए जौ को लगाते हैं। यदि आप भी एक सुखी जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, तो इस वार्षिक दशहरा पूजा को पूर्ण भक्ति – भाव तथा श्रद्धा से करनी चाहिए।
दशहरा पूजन विधि PDF | Dussehra Puja Vidhi PDF in Hindi
- सर्वप्रथम सुबह नहाकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
- अब एक लकड़ी की चौकी पर भगवान राम, मां दुर्गा, मां सरस्वती, भगवान गणेश और हनुमान जी स्थापना करें।
- सभी देवताओं को दीप, धुप, नैवेद्य आदि अर्पित करें।
- अब सभी देवों का पूजन करें।
- गाय के गोबर से दस गोले ( कंडे ) भी बनाएं।
- कंडों में नवरात्रि के दिन बोये गए जौ को लगाएं।
- तत्स्पचता पुनः जौ का धूप और दीप से पूजन करें।
- अंत में आशीर्वाद ग्रहण करें तथा जौ को कान के पीछे रखने लगा लें।
दशहरा का महत्व / Significance of Dussehra
दशरहा के दिन ही भगवान श्री राम ने अत्याचारी रावण का वध कर विजय हासिल की थी और कहा जाता है कि यह युद्ध 9 दिनों तक लगातार चला। इसके बाद 10वें दिन भगवान राम ने विजय प्राप्त की। इसके बाद माता सीता को उसकी कैद से मुक्त कराकर लाए। वहीं यह भी कहा जाता है कि भगवान राम से युद्ध पर जाने से पहले मां दुर्गा की अराधना की थी और मां ने प्रसन्न होकर उन्हें विजयी होने का वरदान दिया था। इसके अलावा एक और मान्यता है कि मां दुर्गा ने दशहरा के दिन महिषासुर का वध कर जीत हासिल की थी।
विजयदशमी का शुभ मुहूर्त / Dussehra Puja Muhurat 2021
विजयदशमी शुक्रवार, अक्टूबर 15, 2021 को
विजय मुहूर्त – 02:02 पी एम से 02:48 पी एम
अवधि – 00 घण्टे 46 मिनट्स
बंगाल विजयदशमी शुक्रवार, अक्टूबर 15, 2021 को
अपराह्न पूजा का समय – 01:16 पी एम से 03:34 पी एम
अवधि – 02 घण्टे 18 मिनट्स
दशमी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 14, 2021 को 06:52 पी एम बजे
दशमी तिथि समाप्त – अक्टूबर 15, 2021 को 06:02 पी एम बजे
श्रवण नक्षत्र प्रारम्भ – अक्टूबर 14, 2021 को 09:36 ए एम बजे
श्रवण नक्षत्र समाप्त – अक्टूबर 15, 2021 को 09:16 ए एम बजे
You may also like :
You can download दशहरा पूजा विधि PDF / Dussehra Puja Vidhi PDF in Hindi by clicking on the following download button.