दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी में PDF Hindi

दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी में Hindi PDF Download

Free download PDF of दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी में Hindi using the direct link provided at the bottom of the PDF description.

DMCA / REPORT COPYRIGHT

दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी में Hindi - Description

नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी में PDF के लिए डाउनलोड लिंक दे रहे हैं। नवरात्रि पर देवी दुर्गा के नौ रूपों की विशेष आराधना की जाती है। इन नौ दिनों में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है, इसे दु्र्गाष्टमी भी कहा जाता है। अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। इस पोस्ट में हम आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया मंत्र देने जा रहे हैं जिसके नित्य बोलने से माँ दुर्गा आपके सारे पापों को क्षमा कर देंगी। इस मंत्र का नाम दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र है जिसके हमने हिंदी अनुवाद भी दिया है।

नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर शोभन योग के साथ रवि योग का निर्माण हो रहा है। शोभन योग 03 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। रवि योग 12:25 ए एम, अक्टूबर 04 से 06:15 ए एम, अक्टूबर 04 तक रहेगा। नवरात्रि के आखिरी दो दिन सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। इन आखिरी दो दिनों में अष्टमी और नवमी आती है. इस दिन लोग व्रत खोलते हैं।

दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी में PDF

अपराधसहस्त्राणि  क्रियन्तेऽहर्निशं मया।

दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वरि॥ 1॥

आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्।

पूजां चैव न जानामि क्षम्यतां परमेश्वरि ॥ 2॥

मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वरि।

यत्पूजितं मया देवि परिपूर्णं तदस्तु मे ॥ 3॥

अपराधशतं कृत्वा जगदम्बेति चोच्चरेत्।

यां गतिं समवाण्नोति न तां ब्रह्मादयः सुराः॥ 4॥

सापराधोऽस्मि शरणं प्राप्तस्त्वां जगदम्बिके।

इदानीमनुकम्प्योऽहं यथेच्छसि तथा कुरु ॥ 5॥

अज्ञानाद्विस्मृतेभ्र्रान्त्या यन्न्यूनमधिकं कृतम्।

तत्सर्वं क्षम्यतां देवि प्रसीद परमेश्वरि॥ 6॥

कामेश्वरि जगन्मातः सच्चिदानन्दविग्रहे।

गृहाणार्चामिमां प्रीत्या प्रसीद परमेश्वरि॥ 7॥

गुह्यातिगुह्यगोप्नी त्वं गृहाणास्मत्कृतं जपम्।

सिद्धिर्भवतु मे देवि त्वत्प्रसादात्सुरेश्वरि॥ 8॥

दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी में PDF

क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी अनुवाद

  1. हे परमेश्वरी मेरे द्वारा रात-दिन बहुत से अपराध होते रहते है। मुझे अपना दास समझकर मेरे उन अपराधों को आप कृपा पूर्वक क्षमा करिये।
  2. परमेश्वरी मैं आवाहन करना नहीं जानता, विसर्जन करना नहीं जानता तथा पूजा करने का ढंग भी नहीं जानता। हे माँ मुझे क्षमा करिए।3.
  3. देवि सुरेश्वरि मैने जो मन्त्रहीन (ना मंत्रो को जानता हूँ), कियाहीन (ना क्रियाओ को जानता हूँ), और भक्तिहीन (ना भक्ति के प्रकार जानता हूँ) पूजन किया है, वह सब आपकी कृपा से पूरे हों ।
  4. सैकड़ों अपराध करने के बाद भी जो आपके शरण में आ के जगदम्बा कहकर पुकारता है, उसे वह गति प्राप्त होती है, जो ब्रम्हादि देवताओं के लिये भी पाना आसान नहीं है।
  5. जगदम्बिके ! मैं अपराधी हूँ, किंतु आपकी शरण में आया हूँ। इस समय दया का पात्र हूँ। आप जैसा चाहे, वैसा करे।
  6. हे देवी परमेश्वरी अज्ञान वस, भूल से या बुद्धि भ्रष्ट होने के कारण मैं ने जो भी न्यूनता या अधिकता कर दी हो, वह सब क्षमा करें और प्रसन्न हों।
  7. सच्चिदानन्दस्वरूपा परमेश्वरि! जगतमाता कामेश्वरि ! आप प्रेमपूर्वक मेरी यह पूजा स्वीकार करें और मुझ पर प्रसन्न रहें ।
  8. देवि! सुरेश्वरि! आप गोपनीय से भी गोपनीय वस्तु की रक्षा करने वाली हैं। मेरे निवेदन किये हुए इस जपको ग्रहण करिये। आपकी कृपा से मुझे सिद्धि प्राप्त हो।

इस प्रकार क्षमा प्रार्थना मंत्र के पाठ से दुर्गा माता आप के जाने अनजाने में हुए सारे अपराधों को क्षमा करेंगी और उनकी कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहेगी।

नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी में PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Download दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी में PDF using below link

REPORT THISIf the download link of दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी में PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If दुर्गा क्षमा प्रार्थना मंत्र हिंदी में is a copyright material Report This by sending a mail at [email protected]. We will not be providing the file or link of a reported PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *