Dice Reasoning Questions Hindi PDF Summary
नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप पासा रीजनिंग प्रश्न PDF / Dice Reasoning Questions PDF in Hindi प्राप्त कर सकते हैं । Dice को हिन्दी भाषा में पासा के नाम से भी जाना जाता है । आपने पासा को लूडो के खेल में उपयोग किया होगा और आप इससे भलीभाँति परिचित होंगे । न केवल आधुनिक युग में बल्कि प्राचीनकाल से ही पासा हमारे विभिन्न खेलों में एक अहम भूमिका निभाता आ रहा है ।
यहाँ तक कि महाभारत काल में भी चोसड़ के खेल के दौरान भी पासों के उपयोग का उल्लेख धार्मिक ग्रन्थों में प्राप्त होता है । आज इस लेख में दी गयी पीडीएफ़ फ़ाइल के माध्यम से आप पासों से संबंधी तर्क प्रश्नों तथा उत्तरों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । यह प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं ।
पासा रीजनिंग प्रश्न PDF / Dice Reasoning Questions PDF in Hindi
- नीचे एक घन की दो स्थितियां दर्शायी गयी है। प्रतिक चिन्ह ” δ” के विपरीत फलक पर कौन सा अक्षर आयेगा?
(A) β or θ
(B) β
(C) δ
(D) θ
- दिये गए चित्र का निरीक्षण करते हुए 2 के विपरीत संख्या बताइऐ ?
(A) 5
(B) 6
(C) 1
(D) 4
- यहा एक पासे की तीन स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है। यदि पासे की ऊपरी सतह पर 2 हो तो निचली सतह पर संख्या बताइऐ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
- एक पासे को चार बार फेंका जाता है और चारों स्थितियां अलग अलग आती है जो नीचे दी गई है तब 2 के विपरीत संख्या बताईऐ ?
(A) 6
(B) 3
(C) 4
(D) 5
- दिये गए चित्र का निरीक्षण करते हुए 3 के विपरीत संख्या बताइऐ ?
(A) 5
(B) 2
(C) 6
(D) 4
- यहा एक पासे की तीन स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है। यदि पासे की ऊपरी सतह पर 2 हो तो निचली सतह पर संख्या बताइऐ?
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 5
- एक पासे की दो स्थितियां दर्शायी गयी है तो इनमे से 2 के विपरीत की संख्या बताइऐ?
(A) 6
(B) 5
(C) 1
(D) 4
- दिए गये पासो में 4 के विपरीत संख्या का पता लगाइऐ ?
(A) 3
(B) 5
(C) 1
(D) 2
ऊपर दिये गए प्रश्नों के साथ – साथ ऐसे ही अन्य रीजनिंग प्रश्न PDF फ़ाइल के रूप में प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करने तथा निशुल्क Dice Reasoning Questions PDF in Hindi प्राप्त कर सकते हैं ।