आशुतोष शशांक शेखर शिव स्तुति Hindi - Description
नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप आशुतोष शशांक शेखर शिव स्तुति pdf के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। आशुतोष शशांक शेखर एक अत्यधिक लोकप्रिय शिव स्तुति है जिसके माध्यम से कोई भी भगवान श्री भोलेनाथ जी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते है। हिन्दू धर्म में भगवान शिव को लोकप्रियता से पूजा जाता है। अनेक ही भक्तों ने उनकी अनन्य कृपा का अनुभव अपने जीवन में किया है। शिव जी को शीघ्रता से प्रसन्न करने हेतु आपको प्रतिदिन आशुतोष शशांक शेखर शिव स्तुति का श्रद्धापूर्वक पाठ करना चाहिए किन्तु यदि आप प्रतिदिन इस दिव्य स्तुति का पाठ करने में असमर्थ हैं तो सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को इस स्तुति का पाठ अवश्य करें।
आशुतोष शशांक शेखर शिव स्तुति PDF
आशुतोष शशाँक शेखर,
चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,
कोटि नमन दिगम्बरा …1
निर्विकार ओमकार अविनाशी,
तुम्ही देवाधि देव ,
जगत सर्जक प्रलय करता,
शिवम सत्यम सुंदरा ….2
निरंकार स्वरूप कालेश्वर,
महा योगीश्वरा ,
दयानिधि दानिश्वर जय,
जटाधार अभयंकरा …3
शूल पानी त्रिशूल धारी,
औगड़ी बाघम्बरी ,
जय महेश त्रिलोचनाय,
विश्वनाथ विशम्भरा…4
नाथ नागेश्वर हरो हर,
पाप साप अभिशाप तम,
महादेव महान भोले,
सदा शिव शिव संकरा …5
जगत पति अनुरकती भक्ति,
सदैव तेरे चरण हो,
क्षमा हो अपराध सब,
जय जयति जगदीश्व…6
जनम जीवन जगत का,
संताप ताप मिटे सभी,
ओम नमः शिवाय मन,
जपता रहे पञ्चाक्षरा…7
आशुतोष शशाँक शेखर,
चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,
कोटि नमन दिगम्बरा ॥
कोटि नमन दिगम्बरा..
कोटि नमन दिगम्बरा..
कोटि नमन दिगम्बरा..
You can download Ashutosh Shashank Shekhar Shiv Stuti PDF (आशुतोष शशांक शेखर शिव स्तुति pdf ) by clicking on the following download button.