Apna Khata Rajasthan PDF Summary
नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Apna Khata Rajasthan PDF के लिए डाउनलोड लिंक दे रहे हैं। राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (DOLR) द्वारा केन्द्र प्रायोजित दो योजनाओं – भू.अ. का कम्प्युटरीकरण (CLR) व राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना और भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (SRA & ULR) को मिलाकर डी.आई.एल.आर.एम.पी. कार्यक्रम शुरू किया गया ।
डी.आई.एल.आर.एम.पी. का मुख्य उद्देश्य शीर्षक गारंटी के साथ निर्णायक भूमि-शीर्षक प्रणाली को लागू करने के उद्देश्य से देश में एक आधुनिक, व्यापक और पारदर्शी भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली विकसित करना है।
Apna Khata Rajasthan PDF – लाभ
- आप ऑनलाइन जब मर्जी अपनी जमीन की दाखिल खारिज (Mutation) को चेक कर सकते है ।
- अगर आप किसी की जमीन खरीद रहे है तो भी आप देख सकते है की उस जमीन पर किसी प्रकार का लोन तो नहीं है या फिर किसी प्रकार केस तो नहीं लगा है ।
- आप अगर बैंक से लोन लेना चाहते है तब भी आपको जमाबंदी की जरूरत होती है ।
- अपना खाता वेबसाइट से भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं।
- अब लोगों को जमींन के बारे में जानकारी के लिए पटवार खाने के चक्कर काटने पड़ेंगे।
- अपना खाता योजना से कालाबाजारी में कमी आएगी।
- राजस्थान अपना खाता के तहत लोग “अपना खाता नंबर” डालकर अपनी भूमि का सारा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना के शुरू होने से लोगों के समय में बचत होगी।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप Apna Khata Rajasthan PDF मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।