अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती | Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Hindi PDF Summary
In this article, we have given the download link for अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती PDF / Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti PDF. Chanting Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti regularly during Navratri pleases Maa Ambe and is a good way to get Maa Ambe blessings. Ambe Mata is the primal power which is the supreme power. She is the manifestation of Maa Durga and another name for Goddess Parvati. ‘Ambe Tu Hai Jagdamba Kali’ is a Hindu hymn (aarti) dedicated to Goddess Parvati Devi, the wife of Lord Shiva. Below we have provided the download link for अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती इन हिंदी लिरिक्स PDF | Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics in Hindi PDF.
भक्तजनों को दुर्गा सप्ताशी के दिन दुर्गा सप्तशती कवच का पाठ करना चाहिए। इसी तरह अष्टमी वाले दिन दुर्गा अष्टमी व्रत कथा को सुनना चाहिए। नवमी नवरात्रि का अंतिम दिन होता है इस दिन महानवमी व्रत कथा सुनकर कन्याओं(कंजकों) का पूजन कर के उनका भोग लगा कर ही व्रत को खोलना चाहिए। माँ दुर्गा को प्रशन्न करने के लिए भक्तजन अपनी इच्छा अनुसार विधि-विधान से दुर्गा माता का हवन भी कर सकते है। दुर्गा चालीसा का पाठ नियमित रूप से करने से माता रानी बहुत प्रशन्न होती हैं।भक्त्जाओ को नौ दिन माता के भजन सुनकर और सुनाकर आनंदित रहना चाहिए। माँ दुर्गा के 108 नाम लेकर उनका ध्यान करना चाहिए।
अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती PDF | Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti PDF in Hindi
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली l
तेरे भक्त जनों पे माता, भीर पड़ी है भारी l
दानव दल पर टूट पडो माँ, करके सिंह सवारी ll
सौ सौ सिंहों से तु बलशाली, दस भुजाओं वाली l
दुखिंयों के दुखडें निवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ll
माँ बेटे का है इस जग में, बडा ही निर्मल नाता l
पूत कपूत सूने हैं पर, माता ना सुनी कुमाता ll
सब पर करुणा दरसाने वाली, अमृत बरसाने वाली l
दुखियों के दुखडे निवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ll
नहीं मांगते धन और दौलत, न चाँदी न सोना l
हम तो मांगे माँ तेरे मन में, इक छोटा सा कोना ll
सबकी बिगडी बनाने वाली, लाज बचाने वाली l
सतियों के सत को संवारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ll
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली l
तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ll
अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती इन हिंदी लिरिक्स PDF | Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics in Hindi PDF
कोई भी पूजा बिना आरती के अधूरी है। नवरात्रि के इस पावन पर्व में माता भगवती की आरती आप भी पढ़ें। संपूर्ण पूजा के बाद आरती को जोर-जोर से गाकर पढ़ना चाहिए। माना जाता है कि माता अम्बे गौरी की आरती करने से मनुष्य के सभी दुख दूर हो जाते हैं, साथ ही घर में धन, वैभव और सुख-समृद्धि का वास होता है। मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां दुर्गा की आरती करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
Here you can download the Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti PDF in Hindi / अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती PDF by click on the link given below.