अग्निपथ प्रवेश योजना | Agneepath Bharti Yojana PDF in Hindi

अग्निपथ प्रवेश योजना | Agneepath Bharti Yojana Hindi PDF Download

अग्निपथ प्रवेश योजना | Agneepath Bharti Yojana in Hindi PDF download link is given at the bottom of this article. You can direct download PDF of अग्निपथ प्रवेश योजना | Agneepath Bharti Yojana in Hindi for free using the download button.

Tags: ,

अग्निपथ प्रवेश योजना | Agneepath Bharti Yojana Hindi PDF Summary

नमस्कार पाठकों इस लेख के माध्यम से आप अग्निपथ प्रवेश योजना 2022 PDF / Agneepath Bharti Yojana PDF प्राप्त कर सकते है। अग्निपथ प्रवेश योजना को सरकार द्वारा मंजूरी देदी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत युवाओं को सेना में चार साल के कार्यकाल के लिए अपने सेवाएं देने का अवसर प्राप्त होगा जिसके लिए उन्हें समुचित प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
इस दौरान उन्हें ३०,००० से अधिक राशि उनकी योग्यता अनुसार वेतन के रूप में दी जाएगी साथ ही साथ अन्य आकर्षक लाभ भी उपलब्ध किये जायेंग। योजना का उद्देश्य सेना में युवाओं की भर्ती तथा उन्हें प्रशिक्षित करना है ताकि समय आने पर वह अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ कर सके।
जो भी युवा इस योजना के अंतर्गत सेना में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे उन्हें एक प्रमाण पत्र भी जारी किया जायेगा जिसके माध्यम से उन्हें बैंक से उचित दरों पर ऋण आदि सुविधाएँ प्रदान की जाएँग। सरकार की मानें तो इस योजना के द्वारा पेंशन पर किया जाने वाला सरकारी व्यय भी काम किया जा सकेगा और इस वित्तीय कोष को अन्य सैन्य सुविधाओं पर खर्च किया जायेग।

अग्निपथ योजना 2022 PDF | Agneepath Bharti Yojana 2022 PDF

योजना का नाम अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana)
जारीकरता केंद्र सरकार
श्रेणी केंद्र सरकार योजना
लाभ सेना में भर्ती होने का मौका
लाभार्थी देश का युवा वर्ग
साल 2022
आवेदन की प्रक्रिया जल्दी जारी होगी
  • युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा
  • इस दौरान अग्निवीरों को आकर्षण वेतन मिलेगा
  • सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए और अवसर दिए जाएंगे।
  • चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज मिलेगा।
  • इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादातर जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा। हालांकि, कुछ जवान अपनी नौकरी को जारी रख सकेंगे।
  • 17.5  साल से 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा।
  • ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक होगी।
  • 10/12वीं के छात्र कर सकेंगे आवेदन।
  • 90 दिन अग्निवीरों की पहली भर्ती होगी।
  • अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा।
  • वहीं, अगर कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा।
  • पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्तियां होंगी। जो लोग इन भर्ती परीक्षा में चयनित होंगे, उन्हें चार साल के लिए नौकरी मिलेगी।

Agniveer Salary

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा।  इसके अलावा अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी मिलेंगे। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
क्यों किया गया फैसला ?

  • देश की सेवा की भावना रखने वाले युवाओं को मौका मिलेगा।
  • सेना में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म नौकरी का मौका मिलेगा।
  • तीनों सेनाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी।
  • तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना का प्रेजेंटेशन भी दिया था।
  • इस योजना के तहत सेना में युवा कम समय के लिए भर्ती हो सकेंगे।
  • इस योजना को अग्निपथ स्कीम नाम दिया गया है।
  • इसके तहत युवा चार साल के लिए सेना में शामिल हो सकते हैं और देश की सेवा कर सकेंगे।

Agnipath/Agniveer Recruitment 2022 PDF | अग्निवीर योजना 2022 PDF

अग्निपथ योजना के तहत जो युवा सेना में भर्ती होने के इच्छुक है, उन्हें मौका दिया जायेगा। 3 साल अपनी सेवा देने के बाद वो किसी और काम में या नौकरी कर सकते है। इस स्कीम से सरकार को सबसे ज्यादा फ़ायदा यह होगा की उनका पेंशन और अन्य भत्ते देने पर जो पैसा खर्च होता है, वो बचेगा।
ताकि इस पैसे को सेना के लिए आवयशक समान खरीदने में इस्तेमाल किया जा सके। Agniveer Indian Army Yojana में मुख्य रूप से प्रोफेशनल पढाई करने वाले युवा और IT इंडस्ट्री से जुड़े युवाओ को पहले मौका दिया जायेगा। और इसके बाद उन्हें भारत के अलग अलग बॉर्डर हिस्सों पर नियुक्त किया जायेगा।
अग्निवीर योजना को लागू करने के लिए सरकार काफी विचार कर रही है। इसका कारण है की तीनो सेनाओ जल सेना, थल सेना, वायु सेना में सैनको के पदों का खाली होना है। इस समय में सेना में लगभग 1,25,364 पद खाली है। इसलिए इस स्कीम को जारी किया जा रहा है। ताकि खाली पदों को भरा जा सके और साथ ही सेना भर्ती में होने वाले बजट को कम करके हथियार खरीदने में इस्तेमाल किया जा सके।

Agneepath Yojana 2022 PDF – FAQ

Q1: अग्निपथ योजना क्या है? (agneepath pravesh yojana kya hai ?)

Ans: इस योजना में युवा सेना में 4 साल के लिए अपनी सेवा दे सकते है।

Q2: Agneepath Bharti 2022 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Ans: इसके लिए कोई भी युवा आवेदन कर सकता है।

Q3: अग्निपथ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans: योजना को केंद्र सरकार द्वारा जल्द जारी किया जायेगा।

अग्निपथ योजना क्या है | Agnipath Scheme Kya Hai

जो युवा सेना में भर्ती होने के इच्छुक है, उन्हें मौका दिया जायेगा।
सेना के खाली पड़े पदों को भरा जायेगा।
युवा 3 साल तक सेना में अपनी सेवाएं देकर, बाद में सरकारी नौकरी या कॉर्पोरेट में काम कर सकते है।
इससे सरकार का बजट कम होगा, जो की पेंशन और अन्य भत्तों पर खर्च हो जाता है।
जो बजट बचेगा उसे सेना के लिए जरूरी हथियार खरीदने में इस्तेमाल किया जायेगा।

You can download अग्निपथ प्रवेश योजना 2022 PDF / Agneepath Bharti Yojana PDF by clicking on the following download button.

अग्निपथ प्रवेश योजना | Agneepath Bharti Yojana pdf

अग्निपथ प्रवेश योजना | Agneepath Bharti Yojana PDF Download Link

REPORT THISIf the download link of अग्निपथ प्रवेश योजना | Agneepath Bharti Yojana PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If अग्निपथ प्रवेश योजना | Agneepath Bharti Yojana is a copyright material Report This. We will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

Leave a Reply

Your email address will not be published.