आदित्य हृदय स्तोत्र | Aditya Hridaya Stotra Hindi PDF Summary
दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं आदित्य हृदय स्तोत्र PDF / Aditya Hridaya Stotra PDF in Hindi जिसमे आपको सूर्य देव को प्रसन्न करने का तरीका व् मंत्र पढ़ने को मिलेंगे। यह भगवान सूर्य के लिए सबसे शक्तिशाली प्रार्थना है। यह एक प्रार्थना है जिसे राम ने रावण के साथ अपने महाकाव्य युद्ध से पहले पढ़ा था, यह प्रार्थना उन्हें ऋषि अगस्त्य द्वारा दी गई थी यदि आपकी जन्म कुंडली में सूर्य अशुभ है या आपको अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे हैं तो आपको इसे नियमित रूप से करना चाहिए। इस पोस्ट से आप बड़ी आसानी से सिर्फ एक क्लिक में Aditya Hridaya Stotra in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
इस स्तोत्र से मुझे व्यक्तिगत रूप से लाभ हुआ है। इसका घोल अगर आप इसे शुरू करने से पहले 3 बार गायत्री मंत्र का जाप कर सकते हैं, यह मन की शांति, आत्मविश्वास और समृद्धि देता है। यहाँ पर हमने आपके लिए आदित्य हृदय स्तोत्र हिंदी अनुवाद सहित PDF डाउनलोड लिंक दिया हैं। इस प्रार्थना के पाठ से जीवन में सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं जिसमें रोग और नेत्र रोग, शत्रुओं से परेशानी और सभी चिंताएं और तनाव शामिल हैं। इस पोस्ट में हमने नीचे Aditya Hridaya Stotra in Hindi PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक भी दिया हैं।
आदित्य हृदय स्तोत्र PDF | Aditya Hridaya Stotra PDF in Hindi
सबके ह्रदय में रमन करने वाले महाबाहो राम ! यह सनातन गोपनीय स्तोत्र सुनो ! वत्स ! इसके जप से तुम युद्ध में अपने समस्त शत्रुओं पर विजय पा जाओगे । इस गोपनीय स्तोत्र का नाम है ‘आदित्यहृदय’ । यह परम पवित्र और संपूर्ण शत्रुओं का नाश करने वाला है । इसके जप से सदा विजय कि प्राप्ति होती है । यह नित्य अक्षय और परम कल्याणमय स्तोत्र है । सम्पूर्ण मंगलों का भी मंगल है । इससे सब पापों का नाश हो जाता है । यह चिंता और शोक को मिटाने तथा आयु का बढ़ाने वाला उत्तम साधन है ।
Aditya Hridaya Stotra in Hindi PDF – Benefits
- मेष- संतान प्राप्ति का लाभ तथा संतान की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
- वृषभ- संपत्ति और स्वास्थ्य की समस्याओं में सुधार होता है।
- मिथुन- भाई-बहनों से अच्छे संबंध और दुर्घटनाओं से रक्षा के लिए ।
- कर्क- आंखों की समस्या से मुक्ति और धन-लाभ।
- सिंह – हर प्रकार के लाभ होंगे और सभी प्रकार सभी प्रकार की मनोकामनायें पूरी होंगी।
- कन्या – अच्छा वैवाहिक जीवन, विदेश यात्र और अच्छे स्वभाव की प्राप्ति।
- तुला – शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति और नियमित धन आने का मार्ग बनता है।
- वृश्चिक – शिक्षा प्राप्ति के लिए तथा अच्छे भविष्य के लिए।
- धनु – पिता सहयोग, ईश्वर कृपा और विदेश यात्रा।
- मकर – अच्छा स्वस्थ्य, लम्बी आयु, अचानक लाभ।
- कुम्भ – आर्थिक लाभ, अच्छा व्यवसाय वैवाहिक जीवन सुखद।
- मीन – कर्ज से मुक्ति, मुकदमों से छुटकारा नौकरी में सफलता।
Here you can download the आदित्य हृदय स्तोत्र PDF / Aditya Hridaya Stotra PDF in Hinndi format by click on the link given below.