माँ दुर्गा के 108 नाम | Maa Durga 108 Names PDF Hindi

माँ दुर्गा के 108 नाम | Maa Durga 108 Names Hindi PDF Download

Free download PDF of माँ दुर्गा के 108 नाम | Maa Durga 108 Names Hindi using the direct link provided at the bottom of the PDF description.

DMCA / REPORT COPYRIGHT

माँ दुर्गा के 108 नाम | Maa Durga 108 Names Hindi - Description

नमस्कार पाठकों, प्रस्तुत लेख के माध्यम से आप माँ दुर्गा के 108 नाम PDF / Maa Durga 108 Names in Hindi PDF के रूप में निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इस पीडीएफ़ फ़ाइल में आपको माँ दुर्गा के 108 नाम पढ़ने के लिए मिलेंगे। देवी दुर्गा जी को उनके भक्त अनेकों पवित्र नामों से पुकारते हैं। नवरात्रि के समय इन नामों व मंत्रों का उच्चारण करने से व्यक्ति के जीवन में शक्ति का संचार होता है। आप इस पोस्ट के माध्यम से देवी माता के दिव्य 108 नामों के बारे में जान सकते हैं तथा प्रतिदिन दैनिक पूजा के समय परिवारजनों के साथ इन १०८ देवी दुर्गा के नामों का जोर – जोर से उच्चारण कर सकते हैं। ऐसा करने से देवी दुर्गा आपके परिवार में सभी की रक्षा करेंगी। माता के इन दिव्य मंत्रो का उच्चारण करते समय शुद्धता का ध्यान अवश्य रखें। देवी दुर्गा के इन १०८ नामों को संयुक्त रूप से श्री दुर्गा अष्टोत्तर शतनामावली PDF के नाम से जाना जाता है। श्री दुर्गा शतनामावली का पाठ नवरात्रि के नौ दिनों तक अपने घर में अवश्य करना चाहिए। आप भी इन नामों का उच्चारण करने तथा लाभ कमाएं।

माँ दुर्गा के 108 नाम PDF | Maa Durga 108 Names PDF in Hindi

ॐ श्रियै नमः ।

ॐ उमायै नमः ।

ॐ भारत्यै नमः ।

ॐ भद्रायै नमः ।

ॐ शर्वाण्यै नमः ।

ॐ विजयायै नमः ।

ॐ जयायै नमः ।

ॐ वाण्यै नमः ।

ॐ सर्वगतायै नमः ।

ॐ गौर्यै नमः । १०

ॐ वाराह्यै नमः ।

ॐ कमलप्रियायै नमः ।

ॐ सरस्वत्यै नमः ।

ॐ कमलायै नमः ।

ॐ मायायै नमः ।

ॐ मातंग्यै नमः ।

ॐ अपरायै नमः ।

ॐ अजायै नमः ।

ॐ शांकभर्यै नमः ।

ॐ शिवायै नमः । २०

ॐ चण्डयै नमः ।

ॐ कुण्डल्यै नमः ।

ॐ वैष्णव्यै नमः ।

ॐ क्रियायै नमः ।

ॐ श्रियै नमः ।

ॐ ऐन्द्रयै नमः ।

ॐ मधुमत्यै नमः ।

ॐ गिरिजायै नमः ।

ॐ सुभगायै नमः ।

ॐ अम्बिकायै नमः । ३०

ॐ तारायै नमः ।

ॐ पद्मावत्यै नमः ।

ॐ हंसायै नमः ।

ॐ पद्मनाभसहोदर्यै नमः ।

ॐ अपर्णायै नमः ।

ॐ ललितायै नमः ।

ॐ धात्र्यै नमः ।

ॐ कुमार्यै नमः ।

ॐ शिखवाहिन्यै नमः ।

ॐ शाम्भव्यै नमः । ४०

ॐ सुमुख्यै नमः ।

ॐ मैत्र्यै नमः ।

ॐ त्रिनेत्रायै नमः ।

ॐ विश्वरूपिण्यै नमः ।

ॐ आर्यायै नमः ।

ॐ मृडान्यै नमः ।

ॐ हीङ्कार्यै नमः ।

ॐ क्रोधिन्यै नमः ।

ॐ सुदिनायै नमः ।

ॐ अचलायै नमः । ५०

ॐ सूक्ष्मायै नमः ।

ॐ परात्परायै नमः ।

ॐ शोभायै नमः ।

ॐ सर्ववर्णायै नमः ।

ॐ हरप्रियायै नमः ।

ॐ महालक्ष्म्यै नमः ।

ॐ महासिद्धयै नमः ।

ॐ स्वधायै नमः ।

ॐ स्वाहायै नमः ।

ॐ मनोन्मन्यै नमः । ६०

ॐ त्रिलोकपालिन्यै नमः ।

ॐ उद्भूतायै नमः ।

ॐ त्रिसन्ध्यायै नमः ।

ॐ त्रिपुरान्तक्यै नमः ।

ॐ त्रिशक्त्यै नमः ।

ॐ त्रिपदायै नमः ।

ॐ दुर्गायै नमः ।

ॐ ब्राह्मयै नमः ।

ॐ त्रैलोक्यवासिन्यै नमः ।

ॐ पुष्करायै नमः । ७०

ॐ अत्रिसुतायै नमः ।

ॐ गूढ़ायै नमः ।

ॐ त्रिवर्णायै नमः ।

ॐ त्रिस्वरायै नमः ।

ॐ त्रिगुणायै नमः ।

ॐ निर्गुणायै नमः ।

ॐ सत्यायै नमः ।

ॐ निर्विकल्पायै नमः ।

ॐ निरंजिन्यै नमः ।

ॐ ज्वालिन्यै नमः । ८०

ॐ मालिन्यै नमः ।

ॐ चर्चायै नमः ।

ॐ क्रव्यादोप निबर्हिण्यै नमः ।

ॐ कामाक्ष्यै नमः ।

ॐ कामिन्यै नमः ।

ॐ कान्तायै नमः ।

ॐ कामदायै नमः ।

ॐ कलहंसिन्यै नमः ।

ॐ सलज्जायै नमः ।

ॐ कुलजायै नमः । ९०

ॐ प्राज्ञ्यै नमः ।

ॐ प्रभायै नमः ।

ॐ मदनसुन्दर्यै नमः ।

ॐ वागीश्वर्यै नमः ।

ॐ विशालाक्ष्यै नमः ।

ॐ सुमंगल्यै नमः ।

ॐ काल्यै नमः ।

ॐ महेश्वर्यै नमः ।

ॐ चण्ड्यै नमः ।

ॐ भैरव्यै नमः । १००

ॐ भुवनेश्वर्यै नमः ।

ॐ नित्यायै नमः ।

ॐ सानन्दविभवायै नमः ।

ॐ सत्यज्ञानायै नमः ।

ॐ तमोपहायै नमः ।

ॐ महेश्वरप्रियङ्कर्यै नमः ।

ॐ महात्रिपुरसुन्दर्यै नमः ।

ॐ दुर्गापरमेश्वर्यै नमः । १०८

॥ इति दुर्गाष्टोत्तरशतनामावलिः समाप्ता ॥

श्री दुर्गा अष्टोत्तर शतनामावली पाठ विधि | Shri Durga Ashtottar Shatnamavali Path Vidhi

  • सर्वप्रथम स्नान करके शुद्ध हो जाएँ।
  • अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएँ।
  • एक लड़की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं।
  • दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
  • अब श्री दुर्गा माता के 108 नामों का उच्चारण करें।
  • पाठ संपन्न होने पर आरती करें तथा आशीर्वाद ग्रहण करें।

You may also like :

माँ दुर्गा के 108 नाम PDF के रूप में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

Download माँ दुर्गा के 108 नाम | Maa Durga 108 Names PDF using below link

REPORT THISIf the download link of माँ दुर्गा के 108 नाम | Maa Durga 108 Names PDF is not working or you feel any other problem with it, please Leave a Comment / Feedback. If माँ दुर्गा के 108 नाम | Maa Durga 108 Names is a copyright material Report This by sending a mail at [email protected]. We will not be providing the file or link of a reported PDF or any source for downloading at any cost.

RELATED PDF FILES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *